scorecardresearch
 

जल्द ही टीवी पर लौटेगा शो बालवीर, नई गाइडलाइन के बाद कहानी में होगा बदलाव

देव ने बताया कि वो जल्द ही अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया- हमारे सीरियल के ज्यादातर एक्टर्स जो हैं वो अपने-अपने शहरों या अपने-अपने स्टेट्स में गए हैं. कई उत्तर प्रदेश से हैं और गुजरात से भी हैं.

Advertisement
X
बालवीर का एक सीन [Photo Credit: Sab TV]
बालवीर का एक सीन [Photo Credit: Sab TV]

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय शर्तों के आधार पर शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद टीवी शो 'बालवीर रिटर्न्स' नए एपिसोड्स लाने की तैयारी में जुट गया है. अभी के हालातों को ध्यान में रखते हुए सीरियल की कहानी में प्रैक्टिकल वर्ल्ड के साथ-साथ फैंटेसी वर्ल्ड भी दिखाया जायेगा. शो की शूटिंग 8 जून से शुरू कर दी जाएगी. सीरियल में बालवीर का किरदार निभाने वाले देव जोशी ने शूटिंग की तारीख के बारे में बताया कि वो पिछले 72 दिनों से अहमदाबाद में अपने घर पर हैं और अब शूटिंग के लिए उन्होंने अपनी कमर कस ली है.

देव ने बताया कि वो जल्द ही अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया, "हमारे सीरियल के ज्यादातर एक्टर्स जो हैं वो अपने-अपने शहरों या अपने-अपने स्टेट्स में गए हैं. कई उत्तर प्रदेश से हैं और गुजरात से भी हैं. लेकिन आने वाले दो-तीन दिन में हमें मुम्बई आना होगा, वहीं रहना होगा और प्रिकॉशन्स के साथ शूट करना होगा."

Advertisement

शूटिंग के लिए देव की तैयारियां

देव जोशी मुंबई में अपनी मम्मी के साथ रहेंगे जो उनका ध्यान रखेंगी और उनके सीरियल के क्रू मेंबर्स और प्रोडक्शन हाउस भी तैयारी में लग गए हैं. बहुत जल्द सीरियल के सभी कलाकारों को गाइडलाइन्स भी मिल जाएंगी. उन्होंने कहा," "हम कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा खुद का सामान घर से लेकर जाएं. हर चीज को अच्छे से सेनिटाइज करें."

View this post on Instagram

@sabtv 😎 Iss Home Quarantine ke Season mein, Hum lekar aaye hain aap ke liye #Baalveer ke saare Episodes Video on Demand, sirf @sonylivindia par! To dekhte rahiye #BaalveerReturns ke saare Episodes, aur paiye #khushiyonwalifeeling ! @sabtv #❤️😇 #devians #baalveer

A post shared by Dev Joshi (@devjoshi28) on

उन्होंने बताया, "हालांकि, शूटिंग बंद होने से पहले ही हमने प्रिकॉशन्स लेने शुरू कर दिए थे. जगह-जगह पर सेनिटाइजर रख दिए गए थे. हर एक्टर्स के कपड़ों को हर दिन साफ किया जाता था. लेकिन अब लांड्री से आने के बाद भी कपड़ों को डिसइनफैक्ट करूंगा. बाहर से आने वाले हर इंसान को डिसइनफैक्ट करके ही अंदर आने दिया जायेगा. क्रोमा फ्लोर पर हमारे प्रॉप्स और हथियार हैं उनको भी अच्छे से डिसइनफैक्ट और सेनिटाइज करके ही उसका उपयोग करेंगे. मास्क पहनकर रहेंगे सेट पर. ज्यादा टचिंग नहीं, इंटरेक्शन नहीं, जितना हो सके उतना दूर-दूर रहकर ही शूट करेंगे."

Advertisement

View this post on Instagram

NAKABPOSH...!!🤍✨ Good for Good & Bad for Bad 😎 #nakabposhactionshots #baalveerreturns

A post shared by Dev Joshi (@devjoshi28) on

देव ने ये भी कहा कि हमारी स्टोरी भी उस तरह की बनाई जाएगी. जो दिक्कतें असल दुनिया में चल रही हैं उसे रील वर्ल्ड में ले जाएंगे ताकि लोग कनेक्ट हों और सतर्क भी हों. हमारे जितने भी किरदार हैं सीरियल में जो धरती पर रहते हैं और बालवीर भी इन दिनों आम मनुष्य बनकर धरती पर ही रह रहा है, तो हम मास्क का प्रयोग करेंगे, क्योंकि अभी धरती पर यही हालात हैं और कहानी में भी यही दिखाएंगे. कैमरे के पीछे तो मैं 27x7 मास्क पहनकर रहूंगा और जैसे ही एक्शन होगा तो अगर मास्क उतारने की जरुरत पड़ी तो ही मास्क उतारूंगा."

बच्चों और उम्रतराज किरदारों के सीन्स पर लग सकता है ब्रेक

सीरियल में जूनियर बालवीर यानि विवान का किरदार भी है जिसे निभा रहे हैं वंश सायानी. हो सकता है सीरियल बालवीर रिटर्न्स में आने वाले कुछ एपिसोड्स में जूनियर बालवीर नजर ना आए और कहानी असली बलवीर के इर्द-गिर्द घूमे. इस पर देव ने कहा, "अभी तो हमारे राइटर्स लिख रहे हैं स्टोरी और ऐसी स्टोरीज ला रहे हैं जिसमे बच्चे इन्वॉल्व ना हों. इनिशियली तो नहीं लाया जायेगा बच्चों को क्योंकि बच्चों के लिए थोड़ा सेफ्टी कंसर्न ज्यादा है. बच्चे भी हैं और उमृतराज एक्टर्स भी हैं. सीरियल की कहानी में बालवीर की लाइफ है, अनन्या की लाइफ है, टीमनासा और बालवीर की फाइट है, नकाबपोश करके जो नया किरदार है उसके ऊपर स्टोरी ले जायेंगे और फिर धीरे-धीरे स्टोरी कैसे डेवलप होती है ये देखना होगा, क्यूंकि ऑडियंस को भी हमें वापस अट्रैक्ट करना है."

Advertisement

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

हथिनी की मौत से नाराज सेलेब्स, कपिल और दीया ने शुरू की न्याय की मुहिम

देव को आती है शूटिंग और क्रू मेंबर्स की याद

देव जोशी को अपने सेट की और शूटिंग की बहुत याद आती है क्योंकि वो सेट पर दिन के 12 घंटे बिताते थे और सेट का माहौल परिवार जैसा होता था. उन्होंने कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं. पिछले कई दिनों से हम अपने डायरेक्टर सर से और बाकी एक्टर से फोन पर तो बात कर ही रहे हैं. बहुत अच्छी बात है कि हमारे क्रू मेंबर बिल्कुल सेफ हैं, तो बस यही चाहते हैं कि शूटिंग पर जल्द से जल्द वापस जाएं, सबके साथ शूट करें, वही माहौल वापस रहे. लेकिन सेफ्टी भी रहे, हर कोई अपना ध्यान रखे. पहले जितना इंटरैक्ट नहीं कर पाएंगे, थोड़ा दूर-दूर रहना पड़ेगा. लेकिन वापस से शूट पर जाएं और अपने फैन्स को एंटरटेन करें, यही पहला मोटो है हमारा."

घर के कामों में करते हैं मम्मी की हेल्प

देव अब ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर में हैं. covid 19 के चलते सभी के एग्जाम टर्मिनेट हो गए थे और मुंबई यूनिवर्सिटी की तरह ही गुजरात यूनिवर्सिटी ने भी सभी स्टूडेंट्स को नेक्स्ट ईयर पास कर दिया. इस बात की खुशी मनाते हुए देव ने बताया की उन्होंने इस लॉकडाउन में अपनी मम्मी से बहुत सरे पकवान बनाने सीखे हैं. उन्होंने कहा, "मैं पिछले 72 दिनों से घर पर ही हूं, फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं और नई-नई चीजें सीख रहा हूं."

Advertisement

"पॉलिटिक्स में इंट्रेस्ट है तो पॉलिटिकल साइंस का स्टडी कर रहा हूं साथ ही मम्मी की भी हेल्प करता हूं. रोटी बनाना सीख लिया, पिज्ज़ा बनाना सीखा, गार्लिक ब्रेड बनाने में मम्मी की हेल्प की. हर दिन नया ट्राय करते रहते हैं हम लोग. अभी मैंने गुजराती चीजें हैं जैसे कोई स्पेशल गुजराती सब्जी है, खांडवी, खमण, ढोकला ये सब थोड़ा-थोड़ा सीखा है. प्रॉपर नहीं पर थोड़ा-थोड़ा सीख लिया है."

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

बता दें की सीरियल 'बालवीर रिटर्न्स' 10 सितम्बर से सब टीवी पर ऑन एयर हुआ और बच्चों ने पुराने बालवीर के साथ साथ जूनियर बालवीर को भी अपना लिया. लेकिन covid 19 के चलते मार्च में शूटिंग्स पर ब्रेक लग गया पर अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ शूटिंग करने की इजाजत दे दी है और जल्द ही फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement