राजपाल यादव और संजय मिश्रा की फिल्म बांके की क्रेजी बारात 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है.
फिल्म के ट्रेलर से पता चल रहा है कि बांके (राजपाल यादव ) की कुंडली में दोष के कारण उसकी शादी में दूल्हा कोई और बन कर जाता है इसी के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी का ताना-बाना बुना गया है. देखें 'बांके की क्रेजी बारात' का मजेदार ट्रेलर .