बॉलीवुड के नई निर्देशिका नित्या मेहरा की आगामी रोमांटिक फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म को रितेश सिधवानी और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. सिद्धार्थ ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'बार-बार देखो' 9 सितंबर 2016 को रिलीज होगी.' सिधवानी ऑफ एक्सेल एंटरटेनमेंट, पहली बार करण के साथ बतौर को-प्रोड्यूसर काम करने जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'करण जौहर के साथ हमारी पहली फिल्म 'बार-बार देखो' इस साल 9 सितंबर को रिलीज होगी.'
Our first Co-Prod with @karanjohar #BaarBaarDekho releases on 09/09/2016 @FarOutAkhtar @S1dharthM @nitya_mehra @DharmaMovies @excelmovies
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) January 6, 2016
नित्या मेहरा, एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'लक्ष्य' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में सह-निर्देशक के रूप में काम चुकी हैं.
इनपुट: IANS