scorecardresearch
 

'बार बार देखो' फिल्म के गाने के फर्स्ट लुक में देखें सिद्धार्थ-कटरीना का स्वैग

'तेनू काला चश्मा जचदा ए' हिट पंजाबी गाने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ लगाएंगे ठुमके. 'बार बार देखो' फिल्म में शामिल इस गाने को फिल्म के ट्रेलर से पहले 27 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
'बार बार देखो' फिल्म के गाने में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा
'बार बार देखो' फिल्म के गाने में कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Advertisement

क्या आपको अमर अर्शी का पॉपुलर पंजाबी गाना याद है 'तेनू काला चश्मा जचदा है' याद है? गाने के ये बोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ के आने वाले गाने के लुक पर बिल्कुल जचते हैं. खबरें ये भी आ रही हैं कि 'बार-बार देखो' का नया गाना इसी गाने से प्रेरित है.

दोनों का लुक इस गाने में एकदम कि‍लिंग है. इस फिल्म में सिद्धार्थ और कटरीना की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. सिद्धार्थ ने ट्विटर पर इस गाने का पहला लुक पोस्ट किया है.

इस गाने को फिर से कंपोज किया गया है और इसे बादशाह ने कंपोज किया है. इस गाने को अमर आर्शी और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के लिए अलग स्ट्रैटजी अपनाई है. लगभग सारी फिल्मों के गाने ट्रेलर के बाद रिलीज होते हैं लेकिन इस फिल्म का गाना पहले रिलीज होगा. इस फिल्म के मेकर्स 27 जुलाई को 'काला चश्मा' गाना रिलीज करेंगे. उसके बाद ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. आपको बता दें कि 'बार बार देखो' 9 सितंबर को सिनेमा घरों में आएगी.

Advertisement
Advertisement