क्या आपको अमर अर्शी का पॉपुलर पंजाबी गाना याद है 'तेनू काला चश्मा जचदा है' याद है? गाने के ये बोल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ के आने वाले गाने के लुक पर बिल्कुल जचते हैं. खबरें ये भी आ रही हैं कि 'बार-बार देखो' का नया गाना इसी गाने से प्रेरित है.
दोनों का लुक इस गाने में एकदम किलिंग है. इस फिल्म में सिद्धार्थ और कटरीना की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. सिद्धार्थ ने ट्विटर पर इस गाने का पहला लुक पोस्ट किया है.
Watch out #kalachashma coming out on 27th July #BaarBaarDekho #katrina @nitya_mehra @ritesh_sid @karanjohar pic.twitter.com/j2cHoRs2uo
— Sidharth Malhotra (@S1dharthM) July 20, 2016
इस गाने को फिर से कंपोज किया गया है और इसे बादशाह ने कंपोज किया है. इस गाने को अमर आर्शी और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है. धर्मा प्रोडक्शन ने इस फिल्म के लिए अलग स्ट्रैटजी अपनाई है. लगभग सारी फिल्मों के गाने ट्रेलर के बाद रिलीज होते हैं लेकिन इस फिल्म का गाना पहले रिलीज होगा. इस फिल्म के मेकर्स 27 जुलाई को 'काला चश्मा' गाना रिलीज करेंगे. उसके बाद ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा. आपको बता दें कि 'बार बार देखो' 9 सितंबर को सिनेमा घरों में आएगी.