scorecardresearch
 

'काला चश्मा' गाना रिलीज, कटरीना को देख 'चिकनी चमेली' आएगी याद

फिल्म 'बार-बार देखो' को गाना 'काला चश्मा' रिलीज हो गया है. कटरीना और सिद्धार्थ की इस गाने में बेहतरीन कैमेस्ट्री नजर आ रही है.

Advertisement
X
'काला चश्मा' गाने में सिद्धार्थ और कटरीना
'काला चश्मा' गाने में सिद्धार्थ और कटरीना

Advertisement

इस साल का पार्टी ट्रैक 'बार-बार' फिल्म का गाना 'काला चश्मा' रिलीज हो गया है. इस गाने का लुक और टीजर पहले जारी किया गया था. इस गाने का क्रेज लोगों में पहले से ही था. इस गाने के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

'काला चश्मा' का ऑरिजनल वर्जन प्रेम हरदीप ने बनाया था. इस गाने को रिक्रिएट रैपर बादशाह ने किया है. इस गाने को अमर अर्शी और नेहा कक्कड़ ने भी अपनी आवाज दी है.

इस गाने में अगर कटरीना के कपड़ों की बात करें तो हमें 'चिकनी चमेली' की याद आती है. लेकिन उनके स्टेप्स बिल्कुल अलग है और आपको नाचने पर मजबूर भी कर सकते हैं. इसमें कटरीना और सिद्धार्थ की एनर्जी और केमेस्ट्री देखते ही बन रही है.

यह गाना इस साल का पार्टी ट्रैक साबित हो सकता है. इस गाने पर आप किसी भी मौके पर डांस कर सकते हैं. इस फिल्म को नित्या मेहरा डायरेक्ट कर रही हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी.

Advertisement

देखें गाना...

Advertisement
Advertisement