'बार-बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' हाल ही में रिलीज हुआ है और लोग इसे बहुत पसंद भी कर रहे हैं. अब लोगों का मनोरंजन दोगुना करने के लिए इस गाने की पैरोडी भी रिलीज हो गई है.
इस मजेदार पैरोडी में कटरीना और सिद्धार्थ की लव लाइफ और करियर पर तंज कसा गया है. इसके अलावा गाने में सिद्धार्थ की खराब एक्टिंग का रैप के जरिए मजाक बनाया गया है. 'काला चश्मा' साल 2000 में रिलीज हुए अमर अर्शी के गाने 'तेनू काला चश्मा जचदा ए' का रिक्रिएशन है. उस समय भी यह गाना बहुत हिट हुआ था. इसके नए वर्जन को रैपर बादशाह ने रिमिक्स किया है.
पैरोडी तो आपको पसंद आएगी ही लेकिन आपको बता दें कि 26 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड हुए इसके ऑरिजनल गाने को अभी तक 9 मिलियन लोग देख चुके हैं. काला चश्मा पैरोडी को शुद्ध देसी वीडियोज ने रिलीज किया है.