scorecardresearch
 

'बार-बार देखो' गाने पर सिद्धार्थ और कटरीना ने बनाया डबस्मैश

फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन में बिजी कटरीना और सिद्धार्थ ने फुर्सत के लम्हों में बीते जमाने के हिट सॉन्ग 'बार-बार देखो, हजार बार देखो'पर एक डबस्मैश वीडियो बनाया है.

Advertisement
X
डबस्मैश वीडियो मेंं सिद्धार्थ-कटरीना
डबस्मैश वीडियो मेंं सिद्धार्थ-कटरीना

Advertisement

सिद्धार्थ-कटरीना फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' के प्रमोशन में बिजी हैं. अलग-अलग शहर और टीवी के अलग-अलग शोज में जाकर वो फिल्म को प्रमोट करते नजर अा रहे हैं.

इसी बीच दोनों ने कुछ समय मस्ती के लिए निकाला. सिद्धार्थ ने कटरीना के साथ एक डबस्मैश वीडियो बनाया है. वीडियो में दोनों 'बार-बार देखो, हजार बार देखो' गाने पर लिप सिंक करते नजर आ रहे हैं.

कटरीना इसमें बहुत ही क्यूट एक्सप्रेशन्स दे रही हैं. यह वीडियो सिद्धार्थ-कटरीना के फैंस को बेहद पसंद आएगी. 9 सितम्बर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जय और दिया की लव-स्टोरी को दिखाया गया है. जय के किरदार में सिद्धार्थ नजर आएंगे और कटरीना दिया का रोल प्ले कर रहीं हैं.

फिल्म को डायरेक्ट नित्या मेहरा कर रही हैं. सिड-केट के अलावा फिल्म में सयानी गुप्ता, सारिका और राम कपूर भी नजर आएंगे.

Advertisement
देखिए सिद्धार्थ-कटरीना का डबस्मैश वीडियो:

 

 

#baarbaardekho Retro style !

A video posted by Sidharth Malhotra (@s1dofficial) on

Advertisement
Advertisement