scorecardresearch
 

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के सॉन्ग बारिश का पोस्टर रिलीज, दिखा रोमांटिक अंदाज

जो लोग पारस और माहिरा को साथ देखना चाहते थे उन्हें बिग बॉस खत्म होने के बाद थोड़ा बुरा जरूर लगा होगा. लेकिन बता दें कि दोनों जल्द ही एक बार फिर से साथ में नजर आएंगे.

Advertisement
X
बारिश के पोस्टर में माहिरा-पारस
बारिश के पोस्टर में माहिरा-पारस

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होने के बाद ज्यादातर कंटेस्टेंट्स को अच्छी खासी लोकप्रियता मिली है और घर से बाहर आने के बाद उन्हें एक के बाद एक तमाम प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को तो दर्शक रियलिटी टीवी शो मुझसे शादी करोगे में देख ही रहे हैं. इसके अलावा मधुरिमा और विशाल को हाल ही में एक डांस परफॉर्मेंस देते देखा गया. आसिम को भी एक एल्बम मिल गई है जिसमें वह जल्द ही जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगे.

यानि ज्यादातर दर्शकों को उनके पसंदीदा कंटेस्टेंट्स से दूर नहीं होना पड़ेगा और उन्हें किसी ना किसी तरह से एंटरटेनमेंट का डोज मिलता रहेगा. बता दें कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी घर के भीतर काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. इस शो में पारस और माहिरा के अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बनीं. हालांकि घर से बाहर आने के बाद पारस और माहिरा दोनों ने ही इस रिश्ते के बारे में इनकार किया.

Advertisement

View this post on Instagram

A day without you is like a year without rain #pahira #Baarish by @sonukakkarofficial and ft. Me and @parasvchhabrra out soon on @desimusicfactory ! ♥️ @anshul300 @tonykakkar @dhruwal.patel @nikhilmusic @raghav.sharma.14661 @gaana

A post shared by Mahira Sharma (mau) ماهرة 💫 (@officialmahirasharma) on

अब जो दर्शक पारस और माहिरा को साथ देखना चाहते थे उन्हें थोड़ा बुरा जरूर लगा होगा लेकिन बता दें कि दोनों जल्द ही एक बार फिर से साथ में नजर आएंगे. पारस और माहिरा का रोमांटिक म्यूजिक वीडियो बारिश जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. फिलहाल इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है जिसमें पारस और माहिरा काफी रोमांटिक अंदाज में साथ नजर आ रहे हैं. माहिरा ने ये पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

दिलजीत और इवांका के बीच में आए मनोज वाजपेयी, बोले 'हम हैं सब पर भारी'

बिग बॉस के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी

म्यूजिक वीडियो को लेकर एक्साइटेड लोग

गाना ऑरिजल्स के इस म्यूजिक वीडियो का पोस्टर शेयर करते हुए माहिरा शर्मा ने लिखा- तुम्हारे बिना एक दिन ऐसा होता है जैसे बरसात के बिना एक साल. इस गाने को गाया है सोनू कक्कड़ ने और फीट है पारस व माहिरा का. पोस्टर की रिलीज के बाद इसे हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. कमेंट बॉक्स में लोगों की प्रतिक्रिया देखकर ये साफ पता चल रहा है कि लोग इस गाने को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement