वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स की सफलता के बाद सैफ अली खान, बड़े पर्दे पर शेयर मार्केट का बादशाह बनकर एंट्री करने को तैयार हैं. दरअसल, लंबे वक्त से अटकी सैफ की फिल्म "बाजार" का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो चुका है.
इस फिल्म में सैफ अली खान दमदार लुक में दिखाई दे रहे हैं.सैफ और दूसरे सितारों के हिस्से कुछ दिलचस्प और दमदार संवाद आए हैं. इन संवादों की वजह से ट्रेलर काफी दिलचस्प बन गया है.
बाजार में सैफ अली खान के साथ राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा अहम भूमिका में नजर आने वाले है. रोहन मेहरा इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं.रोहन, दिवंगत अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे हैं.
सैफ अली खान की इस फिल्म का ट्रेलर खास तौर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में रिलीज किया गया. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और पैसे कमाने की होड़ में हर लाइन क्रॉस करने की कहानी सुनाती फिल्म को गौरव चावला ने निर्देशित किया है. वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और केवाईटीए प्रोडक्शंस ने फिल्म का निर्माण किया है.