scorecardresearch
 

समलैंगिकता के मसले पर भिड़े बाबा-बेबी

वैसे तो धारा 377 पर विवाद अदालत में चला गया है लेकिन साथ ही साथ एक और झगड़ा शुरू हो गया है-समलैंगिकों के अधिकारों की समर्थक सेलिना जेटली और विरोधी बाबा रामदेव के बीच.

Advertisement
X
सेलिना जेटली
सेलिना जेटली

{mosimage}वैसे तो धारा 377 पर विवाद अदालत में चला गया है लेकिन साथ ही साथ एक और झगड़ा शुरू हो गया है-समलैंगिकों के अधिकारों की समर्थक सेलिना जेटली और विरोधी बाबा रामदेव के बीच.

बाबा के बयान से गुस्‍साईं सेलिना
बाबा के इस बयान से सेलिना पहले से ही नाखुश थीं कि समलैंगिकता का 'इलाज' उनके पास है, ऊपर से बाबा ने सेलिना के ''बार-बार बदलते साथियों'' पर भी टिप्पणी कर दी, तो आश्चर्य नहीं कि गुस्से से लाल सेलिना ने कहा, ''वो तो ब्रह्मचारी हैं ना? वो ऐसे पहले बाबा हैं जिन्हें मेरी सेक्स लाइफ के बारे में शायद मुझसे भी ज्‍यादा जानकारी है. बेहतर होगा कि वे योग तक ही सीमित रहें.'' सेलिना तो बोल चुकीं, अब आपकी बारी है बाबा.

Advertisement

समलैंगिकता एक मानसिक बीमारी है: रामदेव 
प्रभु चावला, नई दिल्‍ली
{mosimage}आज तक के खास कार्यक्रम सीधी बात में इंडिया टुडे के संपादक व इंडिया टुडे ग्रुप के संपादकीय निदेशक प्रभु चावला ने योग गुरु बाबा रामदेव के साथ बात की. बाबा रामदेव ने समलैंगिकता और देशभक्ति जैसे मुद्दों के साथ ही विभिन्‍न मुद्दों पर बात की. गौरतलब है कि पिछले दिनों समलैंगिकता को लेकर दिल्‍ली हाईकोर्ट द्वारा दिए गए एक फैसले के बाद देश में इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है.

समलैंगिकता पशुता से भी बुरी
बाबा रामदेव का कहना है कि समलैंगिकता एक मानसिक और अनुवांशिक बीमारी है. जब उनसे पूछा गया कि ये तो व्‍यक्ति की अपनी पसंद है कि वह किससे प्रेम करता है, फिर उन्‍हें इस बात से क्‍या तकलीफ है. तो उन्‍होने कहा कि प्रेम से तकलीफ नहीं, लेकिन प्रेम और सेक्‍स में अंतर है. बाबा रामदेव ने समलैंगिकता को एक बेहूदापन करार देते हुए कहा कि यह पशुता से भी बुरी है. इसके लिए पुनर्वास केंद्र होने चाहिए ना कि इसे बढ़ावा दिया जाना चाहिए.

Advertisement

जैक्‍सन की कई आदतें गलत
बातों बातों में बाबा ने माइकल जैक्‍सन को भी बेहूदा कह डाला. उन्‍होंने कहा कि माइकल एक क्षेत्र में सफल थे लेकिन उनकी कई आदतें गलत थीं. उन्‍होंने कहा कि समलैंगिकता को बढ़ावा देने से परेशानियां बढ़ती ही जाएंगी और एक गलत परंपरा की शुरुआत होगी. उन्‍होंने समलैंगिता को विवाह संस्‍कृति के खिलाफ बताया और कहा कि यह एक संगठित सेक्‍स अपराध है.

समाज के कल्‍याण का मकसद
उन्‍होंन पूर्वजों की बात यादा दिलाते हुए कहा कि सबसे बड़ी हानि चरित्र की हानि होती है, अगर चरित्र गया तो सबकुछ गया और समलैंगिकता चरित्रहीनता की पराकाष्‍ठा है. जब उनसे पूछा गया कि आप किसी के निजी जीवन में दखल क्‍यों दे रहे हैं तो उनका कहना था कि वो किसी के निजी जीवन में दखल नहीं दे रहे बल्कि समाज के कल्‍याण के लिए ऐसा कर रहे हैं.

हमारी विवाह व्‍यवस्‍था अन्‍यतम
बाबा रामदेव ने भारत की विवाह व्‍यवस्‍था को दुनिया में सबसे अच्‍छा करार दिया और कहा कि समलैंगिकता को बढ़ावा देने से यह व्‍यवस्‍था चरमार जाएगी. उन्‍होंने कहा कि देश में कई और समस्‍याएं हैं जिनकी ओर ध्‍यान देने की ज्‍यादा जरूरत है. बाबा के अनुसार देश में महिलाओं की सुरक्षा बड़ा मुद्दा है न कि समलैंगिकता. हमारे देश में बढ़ती बलात्‍कार की घटनाओं को देखते हुए बाबा का कहना है कि बलात्‍कारियों, मिलावट करनेवाले और दुराचारियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए.

Advertisement

समलैंगिकों के पुनर्वास की चाह
उन्‍होंने कहा कि समलैंगिक लोग उनके पास इलाज के लिए आएंगे तो वो उनके लिए पुनर्वास केंद्र बनाएंगे और वैसे लोगों कसे सदाचार के लिए प्रेरित करेंगे. बाबा का कहना है कि समलैंगिकता खून में होती है इसलिए रक्‍तदान से समलैंगिक लोगों को दूर रखना चाहिए नहीं तो लोगों के जींस बदल जाएंगे. उन्‍होंने कहा कि उनके लिए देशभक्ति से बड़ा कुछ भी नहीं है. बाबा का सपना है कि वो भारत के स्‍वर्णिम अतीत को फिर से स्‍थापित कर सकें ताकि भारत दुनिया में सबसे बड़ी शक्ति बने. 

Advertisement
Advertisement