डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की अगली फिल्म MSG2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शुक्रवार को रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 4,545,532 से ज्यादा दर्शक मिले चुके हैं.
फिल्म 'एमएसजी 2- मैसेंजर' के ट्रेलर को खुद बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह ने अपने ट्विटर
अकाउंट पर शेयर कर जारी किया.
Making u happy with a Tweet
#MSG2TrailerLaunch is to Greet
Check it,watch & do
Retweet
May God shower Divine Sweet!http://t.co/BlEttV8grZ
— GURMEET
RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) August 27,
2015
इस फिल्म के ट्रेलर ने ट्विटर पर #MSG2 trailer launch के नाम से ट्रेंड भी किया. इस फिल्म के ट्रेलर में डेरा प्रमुख को आदिवासियों के बीच जाकर उनको बुराईंयो से दूर कर समाज के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाया गया है. ट्रेलर में बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह एक बार फिर रॉक स्टार लुक में और एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस ट्रेलर से पहले डेरा प्रमुख ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान 2 लाख से ज्यादा लोगों के बीच फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज किया था.
यह फिल्म इस साल18 सितंबर को रिलीज होने जा रही.
देखें डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह की नई फिल्म MSG 2 का ट्रेलर: