बाबा सहगल ने वैलेंटाइन्स डे पर अपने फैन्स को एक नया तोहफा दिया है. उन्होंने इस खास दिन के लिए एक खास गाना तैयार किया. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो को काफी पॉपुलैरिटी मिल रही है. ये देखते ही देखते वायरल हो गया.
सहगल के इस गाने के बोल हैं- "बेबी मेरी तू गर्लफ्रेंड बनजा, गल मेरी तू मानजा, एक बारी मेनू कहदे हनी, देन वी विल गेट मैरिड इन जर्मनी." सहगल ने इस गाने का वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बाबा सहगल ने पिछले हफ्ते भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अलग-अलग ड्रेसअप में डांस करते नजर आए थे. वे अपने घर पर दिखाई दे रहे हैं.
Happy #Valentines day🌷❤️ pic.twitter.com/W4UacZYiq2
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) February 14, 2019
Happy #Valentines day🌷❤️ pic.twitter.com/W4UacZYiq2
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) February 14, 2019
Vaada karo,
Jyaada karo🙏❤️ pic.twitter.com/qYW4X2AyJz
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) February 11, 2019
Tere dil ki youtube channel ka main bhi hun subscriber,
Darling, constipation sey bachna hai toh roz khaya kar fibre😜 pic.twitter.com/U2htA8W72V
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) February 10, 2019Advertisement
Dilli mein badey badey barf ke Golay dekh kar bola Gabbar Singh in Sholay—
Olay Olay Olay, Olay Olay Olay 😜
— Baba Sehgal (@OnlyBabaSehgal) February 8, 2019
बाबा अपने म्यूजिक को सबसे अलग मानते हैं. वे खुद को बॉलीवुड का हिस्सा कहलाना भी पसंद नहीं करते. एक इंटरव्यू में बाबा कह चुके हैं- “मैं बॉलीवुड के लिए नहीं बना हूं. बॉलीवुड मुझे कभी पसंद नहीं आया. यह हमेशा थोड़ा डरा हुआ और असुरक्षित रहा है. ‘ठंडा ठंडा पानी’ से पहले मैं बप्पी लहरी के बंगले पर अपना कैसेट देने गया था. उन्होंने मेरा गाना सुना और कहा कि यह अच्छा है और मैं समय आने पर आपको बुलाऊंगा. मुझे आश्चर्य होता है कि आप कैसे मुझे बुलाएंगे जबकि आपके पास मेरा नंबर तक नहीं है.”
उन्होंने कहा, “उस समय बप्पी जी के पिता जी जीवित थे और वह बहुत अच्छे इंसान थे. वह पिता की तरह व्यवहार करते थे. वह सुनश्चित करते थे कि कोई कलाकार उनके घर से भूखा नहीं जाना चाहिए. यह बप्पी जी के परिवार की बहुत खास बात थी. जब कभी आप वहां जाते हैं तो आप भरपेट खाकर ही लौटते थे जो एक बहुत अदभुत बात थी.”