संजय दत्त एक नए संघर्ष के लिए तैयार हो चुके हैं. कुछ ही दिनों पहले उन्हें फेफड़ों का कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इस खबर के सामने आने के बाद संजय के परिवार के साथ ही साथ उनके फैंस को भी काफी शॉक लगा था. संजय दत्त का परिवार फिलहाल ये फैसला कर रहा है कि एक्टर का इलाज अमेरिका या सिंगापुर में कराया जाए. इस बीच इरफान खान के बेटे बाबिल ने संजय दत्त के लिए एक पोस्ट लिखा है. बाबिल ने ये भी बताया है कि जब उनके पिता और लेजेंडरी एक्टर इरफान का कैंसर डिटेक्ट हुआ था तो संजय दत्त ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया था. बता दें कि इरफान का इस साल अप्रैल महीने में निधन हो गया था.
बाबिल ने संजय दत्त के कैंसर डिटेक्ट होने के बाद एक पोस्ट लिखा है और इस पोस्ट में उन्होंने इरफान और संजय दत्त की एक तस्वीर शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने मीडिया और लोगों से रिक्वेस्ट की है कि वे एक्टर और उनके परिवार को उचित स्पेस दें ताकि संजय दत्त बिना किसी बैचेनी के अपना इलाज करा सकें.
View this post on Instagram
बाबिल ने कहा मेरे पिता के जाने के बाद भी संजू बाबा मजबूती से खड़े रहे साथ
बाबिल ने इसके अलावा ये भी बताया कि संजय दत्त पहले ऐसे इंसान रहे जिन्होंने इरफान के कैंसर डिटेक्ट होने पर उनके परिवार का साथ दिया. उन्होंने आगे लिखा- संजू भाई ऐसे पहले इंसान थे जिन्होंने हमें हर प्रकार से मदद का आश्वासन दिया था जब मेरे पिता को कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जब मेरे पिता का देहांत हो गया, संजू भाई एक बार फिर हमारे सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़े थे.
उन्होंने आगे लिखा- प्लीज मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि उन्हें ये लड़ाई शांति से बिना मीडिया की आपाधापी के लड़ने दीजिए. आपको याद होगा कि हम यहां संजू बाबा के बारे में बात कर रहे हैं. वो एक टाइगर है, एक फाइटर हैं, आपका बीता हुआ कल आपको डिफाइन नहीं करता है बल्कि इससे आप सीखते हैं और बेहतर बनते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि संजू बाबा एक बार फिर इस लड़ाई में फाइटर साबित होंगे.