scorecardresearch
 

KBC: 1 करोड़ के इस सवाल का जवाब देकर बदली मिड-डे मील वर्कर की जिंदगी

बबीता एक करोड़ जीतने में कामयाब रहीं और ये था एक करोड़ के लिए उनका सवाल- मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी  अनुभवों के बारे में लिखा था

Advertisement
X
बबीता ताड़े और अमिताभ बच्चन
बबीता ताड़े और अमिताभ बच्चन

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है. महीने के महज 1500 रूपए कमाने वाली बबीता ताड़े इस शो से एक करोड़ रुपए जीतने में कामयाब रही है. उनकी माली हालत इतनी खराब थी कि उनके पास ढंग का फोन भी नहीं था. इस पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें ओप्पो का फोन गिफ्ट किया था.

बबीता एक करोड़ जीतने में कामयाब रहीं. हालांकि उन्होंने सात करोड़ के सवाल पर गेम को क्विट कर दिया. ये था एक करोड़ के लिए उनका सवाल

मुगल शासक बहादुर शाह जफर के किस दरबारी कवि ने दास्तान-ए-गदर लिखी थी, जिसमें उन्होंने 1857 के विद्रोह के अपने निजी  अनुभवों के बारे में लिखा था

इस सवाल के ऑप्शन थे.

ए. मीर तकी मीर

बी मोहम्मद इब्राहिम जौक

सी जहीर देहलवी

डी अबू अल कासिम फिरदौसी

Advertisement

इस सवाल का सही जवाब था जहीर देहलवी.

बबीता ने बताया था कि वे अगर करोड़पति बनीं तो अपने पति को भारत भ्रमण पर ले जाएंगी और इसके अलावा वे अपने गांव में एक शिवालय भी बनाना चाहती हैं.

गौरतलब है कि बबीता महाराष्ट्र के अमरावती में मिड मील बनाने वाली कुक हैं. बबीता ने अमिताभ बच्चन के एक सवाल पर उनको बताया कि वो 450 बच्चों के लिए खिचड़ी बनाती हैं और इस काम के लिए उनको महज 1500 रुपये वेतन मिलता है. इसके साथ ही बबीता कह रही हैं कि इस काम और इतने पैसे से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि उन्हें बच्चों के लिए खिचड़ी बनाना पसंद है.

Advertisement
Advertisement