scorecardresearch
 

पाताललोक में जयदीप की एक्टिंग से खुश हुईं बबीता फोगाट, कही ये बात

जमना पार के एक पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर जयदीप अहलावत पाताल लोक शो में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. जयदीप ने इस रोल में कमाल का काम किया है और हाल ही में रेसलर बबीता फोगाट ने भी हरियाणवी अंदाज में ही जयदीप को उनकी एक्टिंग के लिए सराहा है.

Advertisement
X
जयदीप अहलावत और बबीता फोगाट
जयदीप अहलावत और बबीता फोगाट

Advertisement

अमेजॉन वेबसीरीज पाताल लोक को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं. इस सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, गुल पनाग, अभिषेक बनर्जी जैसे सभी सितारों की एक्टिंग की लोगों ने खासी प्रशंसा की है लेकिन जमना पार के एक पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर जयदीप अहलावत सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं. जयदीप ने इस रोल में कमाल का काम किया है और हाल ही में मशहूर रेसलर बबीता फोगाट ने भी हरियाणवी अंदाज में ही जयदीप को उनकी एक्टिंग के लिए सराहा है.

बबीता ने ट्विटर पर लिखा, धुम्मा ठा दिया हरियाणा के छोरे जयदीप अहलावत ने. पाताललोक में इतनी धांसू एक्टिंग करके तोड़ पाड़ दिया. छोरा छा गया. बहन अनुष्का शर्मा ने बढ़िया रोल दिया छोरे ते. इस पर जयदीप का भी कमेंट आया और उन्होंने बबीता के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया.

Advertisement

हैंडस्टैंड करने की कोशिश कर रही थीं अलाया फर्नीचरवाला, हो गया इसका 'उल्टा'

7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा पाताल लोक का तोप सिंह, ऐसी है यात्रा

फैंस के साथ ही सेलेब्स भी कर रहे हैं वेबसीरीज की तारीफ

गौरतलब है कि जयदीप ने इस शो में मेन लीड किरदार निभाया है. जयदीप इस शो में एक ऐसे इंस्पेक्टर के रोल में हैं जिसे एक प्राइम टाइम पत्रकार की सुपारी से जुड़ा केस सुलझाना है. बता दें कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी इस शो की काफी तारीफ की है. राजकुमार राव से लेकर अनुराग कश्यप, विराट कोहली, कृतिका कामरा, रणदीप हुड्डा, दिव्या दत्ता, वरुण धवन, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील शेट्टी, टिस्का चोपड़ा जैसे कई सितारों ने इस इंवेस्टिगेटिव थ्रिलर की प्रशंसा की है. इसके साथ ही प्रोड्यूसर के तौर पर अनुष्का शर्मा, शो के राइटर सुदीप शर्मा, शो की कास्ट और स्टोरीलाइन को भी लोगों ने काफी सराहा है.

Advertisement
Advertisement