scorecardresearch
 

बाबूमोशाय बंदूकबाज में पहलाज ने लगाए थे 48 कट, फिर डायरेक्टर को भेजा 18 पेज का लीगल नोटिस

पहलाज निहलानी सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नहीं हैं, फिर भी फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज की टीम के साथ उनकी लड़ाई जारी है. अब बात लीगल नोटिस तक पहुंच चुकी है.

Advertisement
X
पहलाज निहलानी और कुश नंदी
पहलाज निहलानी और कुश नंदी

Advertisement

बाबूमोशाय बंदूकबाज रिलीज हो चुकी है. सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पहलाज निहलानी का कार्यकाल भी खत्म हो चुका है. फिर भी फिल्म के निर्देशक कुशन नंदी और निहलानी के बीच शुरू हुई लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

कुछ समय पहले नंदी ने निहलानी को एक लीगल नोटिस भेजा था. इस नोटिस में कहा गया था कि सीबीएफसी चेयरपर्सन ने उनकी फिल्म को खराब करने की कोशिश की है. नंदी के इस नोटिस के जवाब में निहलानी ने न सिर्फ फिल्म पर 48 कट लगाने के अपने फैसले को सही ठहराया है बल्कि नंदी और फिल्म के प्रोड्यूसर अश्मित कुंदर और किरन श्रॉफ को जवाब में एक लीगल नोटिस भेज दिया.

इस नोटिस के जरिये निहलानी ने फिल्म की टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने निहलानी पर निराधार टिप्पणियां कीं और झूठे आरोप लगाए हैं.

Advertisement

सिर्फ इतना ही नहीं, इस मसले पर निहलानी का ये भी कहना है कि कुशन नंदी और प्रकाश झा जैसे फिल्मकार सीबीएफसी का इस्तेमाल अपनी फिल्मों की पब्लिसिटी के लिए करते हैं.

 

 बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के मेकर्स ने फिल्म को सेंसर बोर्ड में सर्टिफिकेशन के लिए भेजा था. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद पहलाज निहलानी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A रेटिंग देने और 48 कट्स के साथ फिल्म को पास करने का फैसला किया था.

बताया जाता है कि मामला सिर्फ 48 कट तक ही नहीं रुका था, सेंसर बोर्ड कमिटी की एक मेंबर ने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' फिल्म की प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ की बेइज्जती भी की थी.

फिल्म प्रोड्यूसर किरण श्रॉफ ने बॉम्बे टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में कहा बताया था कि जब सेंसर बोर्ड फिल्म में लगाए गए कट्स की वजहें गिना रहे थे तब बोर्ड मीटिंग में बैठी एक महिला सदस्य मेरी तरफ मुड़ीं और बोलीं, आप औरत होकर ऐसी फिल्में कैसे बना सकती हैं. किरण श्रॉफ इससे पहले कुछ बोलतीं कमिटी में बैठे एक शख्स ने कहा, लेकिन ये औरत है ही नहीं, देखें इन्होंने कैसे कपड़े पहने हैं.'

बता दें कि किरण श्रॉफ ने इस दौरान सिंपल पेंट शर्ट ड्रेस पहनी हुई थी. यह सुनकर किरण श्रॉफ के पांव से जैसे जमीन निकल गई. वह ये देखकर हैरान थी कि वहां बैठी महिला ने भी वही कपड़े पहने हुए थे जो उन्होंने पहने हैं तो वह औरत कैसे नहीं हो सकती. किरण श्रॉफ ने इंटरव्यू में कहा कि जो उनके कपड़ों को देखकर अपनी कुछ भी धारणा बना सकते हैं मैं सोच सकती हूं वह फिल्म को पास करने के लिए क्या मापदंड दिमाग में रखते होंगे.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement