scorecardresearch
 

मां बनना आसान नहीं: किम कार्दाशियन

सोशलाइट किम कार्दाशियन मां बनने वाली हैं और इस बात से खुश वह अपने शरीर में आए बदलाव को स्वीकारने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
X
किम कार्दाशियन
किम कार्दाशियन

सोशलाइट किम कार्डेशियन मां बनने वाली हैं और इस बात से खुश वह अपने शरीर में आए बदलाव को स्वीकारने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

वेबसाइट एसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक किम कार्दाशियन ने कहा कि मैंने अच्छा महसूस किया है. मुझे सुबह कोई तकलीफ महसूस नहीं होती लेकिन अब यह आसान नहीं है. लोग हमेशा कहते हैं यह आसान और आनंदपूर्ण है. यह वास्तव में आपके शरीर में आए बदलाव को स्वीकारने की सीख है. मैं बेहद अच्छा महसूस कर रही हूं.

किम कार्दाशियन अपने बच्चे को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनकी पहली संतान लड़का है या लड़की यह जानना चाहती हैं, लेकिन वह ऐसा सही समय आने पर करेंगी.

उन्होंने कहा कि बेशक, मैं यह जानना चाहती हूं. मैं अभी पता नहीं लगा सकती, लेकिन मैं जानना चाहती हूं. उनके मां बनने की खबर का खुलासा पहली बार उनके पुरुष मित्र कैनी वेस्ट ने न्यूजर्सी के एक कार्यक्रम में किया था.

Advertisement
Advertisement