पिछले दिनों एक वीडियो सॉन्ग बहुत वायरल हो गया, जो पूरी तरह से 'रागिनी एमएमएस 2' के गीत 'बेबी डॉल' जैसा सुनाई पड़ता है. ये गाना गाया है 'बलोची ब्रदर्स' ने और सभी कहने लगे की 'बेबी डॉल...' के म्यूजिक डायरेक्टर मीत ब्रदर्स ने इस गाने की कॉपी की है.
आइए सबसे पहले सुनते हैं मीत ब्रदर्स का गीत:
और ये है बलूची ब्रदर्स का गाया हुआ गीत:
हमने मीत ब्रदर्स से बात की तो मनमीत (मीत ब्रदर्स) ने कहा, 'ये गाना सबसे पहले हम लोगों ने बनाया है. अगर आप गौर करें तो जो बलोची वर्जन है, उसमें वो लोकगीत के रूप में उस गाने को गए रहे हैं. वहीं, उनके गीत में कई सारे लोगों के नाम हैं, जो गाने की फरमाइशें करते हैं. उस वीडियो की डेट देखें तो 23 नवंबर 2014 को वो गाना अपलोड किया गया है जो की हमारी फिल्म की रिलीज डेट 21 मार्च 2014 से लगभग 6 महीने बाद हुई है. तो ये गाना हमारे गीत से प्रेरित है और जो भी राइट्स हैं वो हमारे और म्यूजिक कंपनी के पास ही हैं.'