करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान को अभी जन्म लिए भले कुछ दिन ही हुए हो, लेकिन खबर है कि जल्द ही वह घूमने जाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तैमूर जल्द ही अपने मम्मी-पापा के साथ यूरोप के टूर पर जाएगा.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, 'शेफ' फिल्म की शूटिंग के लिए सैफ यूरोप जा रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने तय किया है कि अपने साथ करीना और तैमूर को भी लेकर जाएंगे ताकि फैमिली अधिक टाइम साथ बिता सके.
सैफ की क्यूट व्हाट्सऐप पिक
जन्म लेने के साथ ही जहां तैमूर सोशल साइट पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया था. इसी वजह से लोग लगातार उसके बारे में जानना चाहते हैं. अब एक अंग्रेजी अखबार ने सैफ अली खान की व्हाट्सऐप पर लगाई गई डिस्प्ले पिक्चर शेयर की है. पिक्चर में पापा का अपने बेटे तैमूर के प्रति प्यार दिखता है.
Photo Credit : MumbaiMirror.com