आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ को लेकर खड़े हुए विवाद से पीछे हटने पर अपना बचाव करते हुए अंग्रेजी के प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने कहा कि लोगों ने मेरे साथ गलत किया और वे एक ‘प्रोफेशनल’ व्यक्ति हैं, इसलिए उन्होंने पीछे हटना ही बेहतर समझा.
19वें नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में शिरकत करने आये चेतन भगत ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा कि यह सीखने की प्रकिया का ही एक हिस्सा है. सभी लोग जानते हैं कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, बहुत गलत हुआ और सभी को हकीकत के बारे में पता है.
चेतन ने कहा, ‘‘बालीवुड में आम तौर पर जैसा किसी आम लेखक के साथ किया जाता है, वैसा ही उनके साथ भी किया गया, लेकिन ऐसा करने वालों को कतई अंदाजा नहीं था कि उनके चाहने वालों की तादाद देश दुनिया में इतनी ज्यादा है. पाठकों का इतना प्यार बहुत कम लोगों को मिलता है.’’ एक सवाल के जवाब में चेतन ने कहा, ‘‘मैंने ‘3 इडियट्स’ फिल्म देखी और उन्हें बहुत अच्छी लगी है, लेकिन असली मजा तो ‘फाइव प्वाइंट समवन’ को पढ़ने में आयेगा.’’
गौरतलब है कि इसी उपन्यास पर आमिर खान की फिल्म ‘‘3इडियट्स’’ आधारित है. हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि किताबों से अधिक लोगों तक फिल्मों की पहुंच है, मगर देश में धीरे-धीरे किताबों को पढ़ने वाले बढ़ रहे हैं और इस परिदृश्य में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है.