scorecardresearch
 

बधाई हो 2 में राजकुमार राव ने क्यों किया आयुष्मान को रिप्लेस? सामने आई वजह

सवाल उठता है कि आखिर फिल्म बधाई हो के सीक्वल से आयुष्मान खुराना को क्यों रिप्लेस कर दिया गया है? अब इसका भी जवाब मिल गया है.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने एक अलग ट्रेंड सेट किया है. आयुष्मान को बॉलीवुड का कंटेंट-बेस्ड सिनेमा का किंग कहा जाता है. आयुष्मान खुराना की फिल्मों में एक स्पेशल मैसेज होता है. आयुष्मान खुराना के करियर में बधाई हो भी एक ऐसी फिल्म है. फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सीकरी नजर आई थीं.

फिल्म बधाई हो के सीक्वल में आयुष्मान खुराना नजर नहीं आएंगे. आयुष्मान खुराना की जगह फिल्म में राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह भी है. अब सवाल उठता है कि आखिर फिल्म के सीक्वल से आयुष्मान खुराना को क्यों रिप्लेस कर दिया गया है? अब इसका भी जवाब मिल गया है. फिल्म के करीबी सूत्रों ने स्पॉटबॉय को बताया कि जंगली पिक्चर्स के पास बधाई हो की फ्रेंचाइजी बनाने का शुरू से ही एक आइडिया था. फिल्म के सीक्वल की कहानी बिल्कुल अलग होगी और वह फिल्म में कैरेक्टर भी बिल्कुल अलग देखना चाहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Good morning. January sabse khoobsurat maheena hota hai Mumbai mein. The natives may think it’s too cold, par yeh Chandigarh ka ladka seh sakta hai. It’s like early November of the north. Thank you @jaysamuelstudio for the click. See you soon.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

राजुकमार राव के साथ बधाई हो 2 में कौन होगी एक्ट्रेस?

सूत्रों के मुताबिक, 'फिल्म के निर्माताओं ने दो साल पहले ही बधाई के आइडिया पर काम करना शुरू कर दिया था. फिल्म में वह बिल्कुल नए कैरेक्टर को देखना चाहते थे. इसका मतलब है कि नए एक्टर्स को भी. यही पहली वजह है कि आयुष्मान से इस बारे में बात नहीं की गई. इसके अलावा आयुष्मान खुराना ने हाल ही में फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गे का किरदार निभाया था. इसलिए प्रोड्यूसर्स इससे बचना चाहते हैं.'

कैटरीना ने शेयर की प्रियंका के साथ फोटो, बताया साथ में किया करते थे कथक

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2020 में शामिल नहीं हुईं प्रियंका चोपड़ा, निराश फैंस को दी खास ट्रीट

बधाई हो 2 में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर स्क्रीन शेयर करेंगी. पहली बार होगा जब राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर साथ नजर आएंगे. राजकुमार फिल्म में एक कॉप के रोल में होंगे जब कि भूमि फिल्म में एक पीटी टीचर का रोल प्ले करती नजर आएंगी. राजकुमार ने फिल्म का हिस्सा बनने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा- इससे पहले भी मैं एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर चुका हूं मगर इस दृष्टिकोण से नहीं किया जिससे इस बार कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement