एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी ने अपने अभिनय से सभी के दिल में अलग जगह बनाई है. सुरेखा ने उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाया है. बधाई हो फिल्म के जरिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. लेकिन कोरोना काल में ये अदाकारा मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनके पास इस समय ज्यादा काम नहीं है.
सभी को शूटिंग करने का हक
सुरेखा सीकरी ने हाल ही में न्यूज पोर्टल को दिए एक इंटरव्यू में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. सुरेखा शूटिंग के दौरान 65+ लोगों के लिए बनाई गई गाइडलाइन से खुश नही हैं. उनके मुताबिक सभी को सम्मान से कमाने का हक है. उन्हें ये उन लोगों के साथ नाइंसाफी लग रही है. वहीं अब इस समय क्योंकि सुरेखा सीकरी की तबीयत भी ज्यादा ठीक नहीं रहती है, इसलिए दवाइयों का खर्चा भी खासा ज्यादा है. इस बात पर जोर देते हुए वे कहती हैं- मुझे कुछ ऑफर्स मिल तो रहे हैं, लेकिन सभी एड फिल्म हैं. इन से मेरा खर्चा नहीं चल सकता. मुझे मेडिकल और दूसरे खर्चे भी देखने होते हैं.
नहीं चाहिए किसी की चैरिटी
मालूम हो कि कुछ समय से ऐसी अटकले लगाई गई थीं कि सुरेखा सीकरी कुछ लोगों से आर्थिक मदद मांग रही हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें कोई चैरिटी नहीं चाहिए. वो कहती हैं- कई लोगों ने मुझे मदद की पेशकश की थी, वो उनकी इंसानियत थी. लेकिन मुझे किसी से कोई चैरिटी नहीं चाहिए. मुझे सम्मान से काम कर पैसा कमाना है. इस समय कई लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है. मैं घर पर खाली बैठ किसी पर बोझ नहीं बनना चाहती.
जब शिव भक्ति में लीन सुशांत ने गाया गाना, बहन श्वेता बोलीं- लड़ने की शक्ति दें
'सुशांत का नहीं था कोई दोस्त, घर पर आए दिन होती पार्टी, आते थे रिया के करीबी'
वहीं इस सयम सुरेखा काम करने के लिए खासा उत्साहित हैं. वे विश्वास दिला रही हैं कि वे सभी जरूरी सावधानी बरतेंगी, लेकिन शूटिंग की इजाजत चाहती हैं. अभी कोर्ट में भी इस सिलसिले में एक याचिका डाली गई है. 65+ लोगों को कोर्ट के फैसला का इंतजार है.