आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'बधाई हो' को बॉक्स ऑफिस पर दूसरा हफ्ता पूरा होने वाला है. दूसरे हफ्ते के चौथे दिन तक फिल्म का कलेक्शन 89 करोड़ 35 लाख रुपये हो चुका है. फिल्म का कलेक्शन 90 करोड़ से महज थोड़ा ही कम रहा. फिल्म के बिजनेस पर पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई सैफ अली खान स्टारर फिल्म बाजार से थोड़ा फर्क पड़ा है.
सैफ अली खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है. इस फिल्म के फ्लॉप होने के साथ ही सैफ अली खान ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों की हैट्रिक लगा दी है. इससे पहले रिलीज हुईं सैफ अली खान की शेफ और कालाकांडी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं. बात करें बाजार की तो इस फिल्म ने मंगलवार को 1 करोड़ 50 लाख रुपये का बिजनेस किया और इस तरह इस फिल्म का अब तक का कुल बिजनेस 15 करोड़ 13 लाख रुपये हो चुका है.
हालांकि अच्छा बिजनेस करने के लिए यह फिल्म का ओपनिंग बिजनेस होना चाहिए था लेकिन क्योंकि कलेक्शन काफी धीमा है इसलिए माना जा रहा है कि फिल्म का कुल बिजनेस 30 करोड़ रुपये होना चाहिए.
दोनों फिल्मों के बिजनेस की तुलना करें तो तकरीबन 2 हफ्ते बाद भी आयुष्मान खुराना की फिल्म जलवा दिखा रही है वहीं सैफ अली खान की फिल्म रिलीज के कुछ ही दिन बाद बॉक्स ऑफिस ट्रैक पर हांफती दिख रही है. तकरीबन 80 करोड़ रुपये के बजट से बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म काफी पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है और अब लगातार प्रॉफिट निकाल रही है.
बधाई हो के आंकड़ों की बात करें तो दूसरे हफ्ते के पहले दिन फिल्म ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये की कमाई की. शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ 60 लाख रुपये कमाए. रविवार को 8 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए. सोमवार को फिल्म की कमाई 2 करोड़ 60 लाख रुपये रही. मंगलवार को भी फिल्म का बिजनेस तकरीबन वैसा ही रहा और इसने 2 करोड़ 50 लाख रुपये कमाए.