आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बधाई हो' का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने अब तक देश में 56 करोड़ की कमाई की है, वहीं महज 5 दिन में इसने विदेशों में एक मिलियन डॉलर (तकरीबन 7 करोड़ से ज्यादा) की कमाई कर ली है. ये फिल्म आयुष्मान के करियर की सुपरहिट फिल्म बन गई है. इसके पहले आयुष्मान की किसी फिल्म ने विदेशों में ऐसा जादू नहीं चलाया है.
देश में बनाया रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानी गुरुवार को 7.29 करोड़, शुक्रवार को 11.67 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़, रविवार को 13.50 करोड़, सोमवार को 5.65 करोड़ और मंगलवार को 5.50 करोड़ का कारोबार किया. भारतीय बाजार में अब तक बधाई हो ने कुल 56.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. गौर करने वाली बात है कि मध्य प्रदेश में सिनेमा स्ट्राइक की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी.
#BadhaaiHo continues its dominance at the ticket windows... Tue biz is in same range as Mon, which is simply TERRIFIC... Thu 7.35 cr, Fri 11.85 cr, Sat 12.80 cr, Sun 13.70 cr, Mon 5.65 cr, Tue 5.50 cr. Total: ₹ 56.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 24, 2018
बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए ये पांच रिकॉर्ड
#1. बेस्ट ओपनिंग
बधाई हो पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बधाई हो से पहले यह रिकॉर्ड नौटंकी साला (3.25 करोड़) के नाम था. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान की अन्य दूसरी फिल्मों में शुभ मंगल सावधान (2.71 करोड़), अंधाधुन (2.7 करोड़), बरेली की बर्फी (2.42 करोड़), बेवकूफियाँ (2.23 करोड़) और विक्की डोनर (1.80 करोड़) शामिल हैं.
#2. हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड
बधाई हो आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 4 दिन के ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की. बधाई हो ने वीकेंड में 45.06 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#3. सबसे तेज पैसा कमाने वाली फिल्म
बताने की जरूरत नहीं कि बधाई हो आयुष्मान के करियर में सबसे ज्यादा तेजी से पैसा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. छह दिन में फिल्म ने अपनी लागत के मुकाबले कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा लिया है. लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने के मामले में संभवत: ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो सकती है. फिलहाल 2018 में ये रिकॉर्ड राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के नाम है. जिसने भारतीय बाजार में करीब 125 करोड़ का कारोबार किया है.
#4. सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म
बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान की सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. बधाई हो से पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में रिलीज थ्रिलर "अंधाधुन" के नाम था. इसमें आयुष्मान ने एक दिव्यांग का दमदार रोल निभाया है.
#5. ऑक्यूपेंसी में बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने ऑक्यूपेंसी के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म 2018 की टॉप 10 ओपनिंग ऑक्यूपेंसी में शामिल है. इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाए जाने की भी खबरें हैं. हालांकि इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
ये हैं आयुष्मान की टॉप 5 फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन
1) अंधाधुन : 50 करोड़ [करीब]
2) शुभ मंगल सावधान : 43.11 करोड़
3) विक्की डोनर : 35.50 करोड़
4) बरेली की बर्फी : 34.55 करोड़
5) दम लगा के हइशा : 30.19 करोड़
(लाइफ टाइम आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक)
क्या है बधाई हो की कहानी
फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. आस पास के लोगों द्वारा तंज कसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. मजेदार अंदाज में कहानी आगे बढ़ती है और अंततः क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.