बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए ये साल काफी सक्सेसफुल साबित हुआ है. उनकी फिल्म अंधाधुन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इसके बाद कम बजट में बनी उनकी फिल्म बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. रिलीज के 4 हफ्तों से ज्यादा होने के बाद भी फिल्म की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म के बारे में लीड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने कहा- ''ये साल मेरे लिए एक सपने सरीखा रहा. एक अभिनेता के रूप में मैंने हमेशा ये माना है कि कंटेंट सिनेमा का भगवान है. मैंने इस किस्म के ऑफबीट सिनेमा को हमेशा तवज्जो दी है. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि एक कंटेंट बेस्ड फिल्म, इंटरटेनमेंट के साथ सिंपल और अच्छी फिल्म कहलाती है.''
आयुष्मान ने आगे कहा- ''मेरी फिल्मों को लेकर किए गए चुनाव पर लोगों ने हमेशा सवाल खड़े किए हैं. मगर मैंने हमेशा किसी की भी सुने बगैर खुद की चॉइस पर भरोसा किया है. लोग मुझे सचेत करते थे कि मैं स्टार्डम गेम नहीं कर रहा हूं और सिर्फ अच्छे कंटेंट पर काम कर रहा हूं. आज मैं अपने आप को एक एक्टर के रूप में वेलिडेट महसूस कर रहा हूं जो अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्म पर काम करता है और उसकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस भी मिलती है. इससे ये साबित हो गया है कि अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को विश्वभर में सराहा जाता है.''
फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं.
बधाई हो का बजट तकरीबन 20 करोड़ रुपए का था. इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पांच हफ्तों में 128.40 करोड़ की कमाई कर ली है. रिलीज के पांचवे हफ्ते भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. फिल्म को अच्छी ऑडियंस मिली है. फिल्म ने पांचवे हफ्ते में 8 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने पहले हफ्ते में 66.10 करोड़ की कमाई की थी. बता दें कि बधाई हो ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लिहाज से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.