शायद आयुष्मान खुराना के करियर का गोल्डन पीरियड चल रहा है. दो साल के अंदर बरेली की बर्फी, शुभ मंगल सावधान, अंधाधुन के बाद अब बधाई हो के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जादुई सफलता का चौका जड़ दिया है. छह साल पहले "विक्की डोनर" लेकर बॉलीवुड में आया ये अभिनेता लीक से हटकर बनी मनोरंजक फिल्मों के जरिए सफलताएं गढ़ रहा है. बधाई हो के उल्लेखनीय बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नीचे पढ़ सकते हैं.
छह साल में करीब एक दर्जन फ़िल्में करने वाले आयुष्मान बॉक्स ऑफिस के लिए भरोसेमंद नाम बनकर उभर रहे हैं. उनका सक्सेस सूत्र है, आम आदमी, मनोरंजक कहानी और कम बजट. इसी सूत्र पर बधाई हो जो पिछले हफ्ते गुरुवार को रिलीज हुई थी कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है. ये शायद साल की पहली फिल्म है जिसने दूसरे दिन ही लागत के मुकाबले मुनाफा निकाल लिया. फिल्म के चार दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके हैं.
अब तक उन्होंने कई सफल फ़िल्में दी हैं. लेकिन दशहरा वीकेंड में रिलीज हुई उनकी फिल्म "बधाई हो" ने जो कारनाम किया है वो आयुष्मान की पिछली कोई फिल्म अब तक नहीं कर पाई थी. बताते चलें कि बधाई हो का निर्देशन अमित शर्मा ने किया है. फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव, सान्या मल्होत्रा, शीबा चड्ढा और सुरेखा सिकरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
ये आयुष्मान के करियर की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म बनने से महज कुछ ही दूर है. फिल्म को जिस तरह से हाथोहाथ लिया जा रहा है, कह सकते हैं कि आयुष्मान अपने छोटे से करियर में पहली बार 100 करोड़ के एलिट क्लब में शामिल हो सकते हैं. हाल ही में रिलीज हुई अंधाधुन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अंधाधुन का लाइफ टाइम कलेक्शन 50 करोड़ के आस पास है.
20 करोड़ बजट, 45 करोड़ कमा चुकी है फिल्म
महज 20 करोड़ में बनी आयुष्मान की फिल्म ने 4 दिन में 45 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन यानी गुरुवार को 7.29 करोड़, शुक्रवार को 11.67 करोड़, शनिवार को 12.60 करोड़ और रविवार को 13.50 करोड़ की कमाई की. भारतीय बाजार में अब तक बधाई हो ने कुल 45.06 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. गौर करने वाली बात यह भी है कि मध्य प्रदेश में सिनेमा स्ट्राइक की वजह से ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है. फिल्म के आंकड़े उल्लेखनीय हैं.
#BadhaaiHo emerges a BIG FAVOURITE at the ticket windows... Has SENSATIONAL extended weekend... Thu 7.29 cr, Fri 11.67 cr, Sat 12.60 cr, Sun 13.50 cr. Total: ₹ 45.06 cr. India biz... Didn’t release in Madhya Pradesh due to cinema strike. Otherwise, the total would be higher.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 22, 2018
बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए ये रिकॉर्ड
#1. बेस्ट ओपनिंग
बधाई हो पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली आयुष्मान की पहली फिल्म है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बधाई हो से पहले यह रिकॉर्ड नौटंकी साला (3.25 करोड़) के नाम था. पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आयुष्मान की अन्य दूसरी फिल्मों में शुभ मंगल सावधान (2.71 करोड़), अंधाधुन (2.7 करोड़), बरेली की बर्फी (2.42 करोड़), बेवकूफियाँ (2.23 करोड़) और विक्की डोनर (1.80 करोड़) शामिल हैं.
#2. हाइएस्ट ओपनिंग वीकेंड
बधाई हो आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसने 4 दिन के ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई की. बधाई हो ने वीकेंड में 45.06 करोड़ का कलेक्शन किया है.
#3. सबसे तेज पैसा कमाने वाली फिल्म
बताने की जरूरत नहीं कि बधाई हो आयुष्मान के करियर में सबसे ज्यादा तेजी से पैसा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही अपनी लागत के मुकाबले कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है. लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने के मामले में संभवत: ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल हो सकती है. फिलहाल ये रिकॉर्ड राजकुमार राव की फिल्म स्त्री के नाम है. जिसने भारतीय बाजार में करीब 125 करोड़ का कारोबार किया है.
#4. सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म
बधाई हो बॉक्स ऑफिस पर सबसे जल्दी 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन सकती है. फिल्म के कलेक्शन का जो ट्रेंड निकलकर सामने आ रहा है माना जा सकाता है कि ये फिल्म सोमवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. बधाई हो से पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में रिलीज थ्रिलर "अंधाधुन" के नाम है जिसमें आयुष्मान ने एक दिव्यांग का दमदार रोल निभाया है.
#5. ऑक्यूपेंसी में बनाया रिकॉर्ड
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने ऑक्यूपेंसी के मामले में भी रिकॉर्ड बना दिया है. ये फिल्म 2018 की टॉप 10 ओपनिंग ऑक्यूपेंसी में शामिल है. इसे 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. स्क्रीन्स की संख्या बढ़ाए जाने की भी खबरें हैं. हालांकि इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.
ये हैं आयुष्मान की टॉप 5 फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन
1) अंधाधुन : 50 करोड़ [करीब]
2) शुभ मंगल सावधान : 43.11 करोड़
3) विक्की डोनर : 35.50 करोड़
4) बरेली की बर्फी : 34.55 करोड़
5) दम लगा के हइशा : 30.19 करोड़
(लाइफ टाइम आंकड़े बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक)
क्या है बधाई हो की कहानी
फिल्म की कहानी दिल्ली के कौशिक परिवार की है, जहां घर में पिता (गजराज राव), मां (नीना गुप्ता) के साथ उनका बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) रहते हैं. नकुल को रेने (सान्या मल्होत्रा) से मोहब्बत है और दोनों का रोमांस परवान चढ़ता रहता है. तभी अचानक से नकुल के घर में भूचाल मच जाता है. दरअसल, नकुल की मम्मी प्रेग्नेंट हो जाती हैं और फिर कहानी में बहुत सारे उतार चढ़ाव शुरू हो जाते हैं. आस पास के लोगों द्वारा तंज कसने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. मजेदार अंदाज में कहानी आगे बढ़ती है और अंततः क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.