अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस काम के अलावा अपने मस्तमौला अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. खुद प्रियंका चोपड़ा कई बार ये बात कह चुकी हैं कि निक उन्हें पसंद आए इसकी एक वजह ये भी थी कि वह भले ही निक भारत में पले बड़े नहीं हैं लेकिन उनका दिल पूरी तरह देसी है. निक और प्रियंका दोनों ही काफी बिजी रहते हैं लेकिन इतने स्ट्रिक्ट रूटीन के बावजूद वे एक दूसरे के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं.
निक जोनस का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो के गाने मोरनी बनके पर झूमते नजर आ रहे हैं. गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में ऑरेंज टी-शर्ट पहने निक जोनस गाने की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं. निक इससे पहले भी देसी गानों पर थिरकते नजर आ चुके हैं और ये नया वीडियो है.
निक जोनस जिस गाने पर झूम रहे हैं वो आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो का मशहूर गाना है. बधाई हो पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए अब तक तकरीबन 1 साल का वक्त हो चुका है. अमित शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म काफी कम बजटकी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 137 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में थी जिसकी मां अधेड़ उम्र में प्रेग्नेंट हो गई है..@nickjonas dancing 🕺 on d tunes of our #Morni @sanyamalhotra07 @sanyamalhotra__ @sanyamalhotrafc @sanyamalhotra85 @sanyamalhotras #sanyamalhotra #nickjonas @NickYankaDaily @nickjonasreallo @NickJonasWriter @priyankachopra @AayushmanF #BadhaaiHo #MorniBanke pic.twitter.com/NkqCfQLTZb
— Sanya Malhotra 💥 (@Pataakha1) October 9, 2019
इन दिनों कहां हैं निक-प्रियंका?
बात करें निक जोनस की तो हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों वेगस में मस्ती करते नजर आए थे. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काइ इस पिंक इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है और फिल्म को बॉक्स ऑफिर पर ठीक शुरुआत मिली है. फिल्म का पहले दिन का बिजनेस 3 करोड़ रुपये रहा है.