अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ''बदला" शुक्रवार को रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है. बदला को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बन हुआ है. सोशल मीडिया पर मूवी को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने बदला देखी और बताया कैसी है फिल्म.
फिल्म 'उरी' फेम एक्टर विक्की कौशल ने फिल्म में अमिताभ और तापसी के काम की सरहाना की. उन्होंने लिखा- बदला हाल के दिनों में रिलीज हुई सबसे ज्यादा मनोरंजक फिल्मों में से एक है. सुपर एंगेजिंग. बच्चन सर और तापसी को एक साथ देखने से कितनी खुशी मिलती है. बेहतरीन और इंस्पायरिंग परफॉर्मेंस है. सुजॉय दा का शानदार निर्देशन! @SrBachchan @taapsee @sujoy_g टीम को शुभकामनाएं.
#Badla ...One of the most gripping films in recent times. Super engaging. And what joy in watching Bachchan Sir and Taapsee sit across a table and give such fine and inspiring performances! Sujoy Da’s superlative direction! @SrBachchan @taapsee @sujoy_g Best wishes to the team 🙏
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) March 7, 2019
एक्टर रितेश देशमुख ने भी फिल्म देखी. उन्होंने फिल्म को बेहद शानदार बताया. एक्टर ने ट्वीट किया- मास्टर स्टोरी. सुजॉय घोष की बदला शानदार है. बच्चन सर आप फिल्म में कमाल के हैं- प्योर गोल्ड. तापसी आप बेहद ही अच्छी एक्टर हैं. अमृता सिंह अद्भुत हैं. पूरी टीम को बधाई. इस रत्न को मिस न करें.
Master Story Weaver @sujoy_g ‘s #Badla is brilliant. @SrBachchan Sir you are just amazing in the film- Pure GOLD. @taapsee you are such a fine actor.👏🏽👏🏽 #AmritaSingh is amazing -@PuriAkshai proud of you Congratulations @RedChilliesEnt & the entire team- Don’t Miss this Gem.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 7, 2019
एक्टर रोनित रॉय ने भी फिल्म की तारीफ में लिखा- बदला एक मनोरंजक फिल्म है. इंटरवेल के बाद ये फिल्म आपको चारों ओर बांधे रखती है. हर एक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया. तापसी बेहद नैचुरल और सहज है. अमृता जी शानदार. बच्चन सर हमेशा की तरह महान हैं!
What a gripping film #Badla is and post interval it just tightens it’s grip around you and nails you there. Superb performances by every actor. @taapsee is so natural and effortless. Amritaji is stellar @SrBachchan is as usual legendary! Take a bow @sujoy_g
— Ronit Bose Roy (@RonitBoseRoy) March 7, 2019
एक्ट्रेस जोया मोरानी ने लिखा- पिछली रात मैंने बदला देखी. जब यह खत्म हुई तो मैं बहुत दुखी थी! पूरे टाइम मैं बेचैन थी. पूरी जर्नी बहुत एक्साइटिंग रहीं. बहुत अच्छी फिल्म. सुजॉय घोष आपका धन्यवाद कि आपने ये फिल्म बनाई. अमिताभ और तापसी बेहद शानदार.
Saw #Badla last night, was so sad when it got over! it kept me at the edge of my seat the entire time, the journey SO exciting ! Thank you @sujoy_g for making this! what a role @SrBachchan 🤩🤩 & @taapsee 🤩@RedChilliesEnt @iAmAzure ‘s got a winner and HOW !!!
— Zoa Morani (@zoamorani) March 7, 2019
Just watched #Badla what a mind bending climax 💥 you will not be able to guess the end🎭. @RedChilliesEnt, @SunirKheterpal Sir fabulous execution. Got to witness master craftsman @sujoy_g Sir, the ever flawless @taapsee and one of the finest deliveries by @SrBachchan Sir❤️ pic.twitter.com/bOPwo57i1r
— Harshvardhan Rane (@harsha_actor) March 7, 2019
@sujoy_g I have always been a fan . What a film #badla ! !!! @SrBachchan sir take a BOW . How do you do it again and again !! @taapsee you played it so well . So so proud of you my friend . Well done #AmritaSingh what a performer
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) March 7, 2019
Just watched #Badla What an amazing suspenseful film. @SrBachchan and @taapsee keep you riveted wanting to find out the truth!! Way to go @sujoy_g here's to another gripping Kahani from you!!! 🤗🤗🤗🤗🤗
— Tarun Mansukhani (@Tarunmansukhani) March 6, 2019