वरुण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'बदलापुर' ने 2 हफ्तों के बाद 46.79 करोड़ की कमाई की है. पहले हफ्ते में फिल्म ने 37.28 करोड़ की अच्छी कमाई की थी. वर्ल्ड कप को देखते हुए इस कमाई को बहुत शानदार बताया जा रहा था.
पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 9.51 करोड़ कमाए. इस तरह फिल्म की कुल कमाई 46.79 हो चुकी है. गौरतलब है कि 'बदलापुर' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वरुण धवन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. समीक्षकों ने भी फिल्म की खुले दिल से तारीफ की है.
दूसरे हफ्ते में फिल्म की सुस्त चाल के बाद अब 100 करोड़ी क्लब में बदलापुर की एंट्री मुश्किल लग रही है. बदलापुर एक एडल्ट फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका में वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टे और विनय पाठक भी हैं. फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन हैं.