scorecardresearch
 

बदलापुर की अच्छी ओपनिंग, पहले दिन कमाए 7 करोड़

वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 7 करोड़ रुपए कमाए.

Advertisement
X
बदलापुर का सीन
बदलापुर का सीन

वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग की है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन लगभग 7 करोड़ रुपये कमाए.

Advertisement

एक फिल्मी वेबसाइट के मुताबिक, 'बदलापुर', 'रॉय' और 'बेबी' के बाद इस साल सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई. रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉय' ने पहले दिन 10.40 करोड़ और अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' ने 9.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट करके 'बदलापुर' के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी.

'बदलापुर' की ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने तारीफ की है, इस लिहाज से शनिवार को इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. रविवार को इस फिल्म को भारत-दक्ष‍िण अफ्रीका के वर्ल्ड कप मैच का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. पिछले रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से 'रॉय' के कलेक्शन में भी गिरावट आई थी.

 

Advertisement
Advertisement