इस शुक्रवार को रिलीज हुई डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म 'बदलापुर' के लिए वरुण धवन की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन वरुण के लिए यह फिल्म करना आसान नहीं रहा. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म में काम करने के दौरान वरुण का ब्रेकअप भी हो गया था.
हेडलाइंस टुडे पर कोयल पुरी के शो 'काउचिंग विद कोयल' में वरुण ने बताया, 'श्रीराम राघवन ने मुझे डार्क नरेशन दिया था, ताकि स्क्रीन पर मैं बिल्कुल सही इमोशंस दिखा पाऊं.' वरुण का नाम हमेशा अपने साथ काम करने वाली हीरोइनों के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन इस फिल्म के चक्कर में बेचारे वरुण का ब्रेकअप हो गया.
वरुण ने बताया, 'बदलापुर ने मुझे पूरी तरह बदलकर रख दिया था और मैं पागल सा हो गया था. इस दौरान कई लोग मुझे छोड़कर चले गए, जिनमें मेरी गलफ्रेंड भी थी.' 'मैं तेरा हीरो' और 'हंम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' के बाद वरुण युवाओं के चहेते सितारे बन गए थे, लेकिन बदलापुर से उन्होंने साबित कर दिया है कि वो सिर्फ चॉकलेटी हीरो वाले रोल ही नहीं कर सकते, गंभीर किरदार भी बखूबी निभा सकते हैं.