scorecardresearch
 

शनिवार को बदलापुर ने लगाई छलांग, दो दिन में कमाए 15.75Cr

वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही 15.75 करोड़ रुपये बटोर लिए है.

Advertisement
X
बदलापुर में वरुण धवन
बदलापुर में वरुण धवन

वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. फिल्म ने सिर्फ दो दिन में ही 15.75 करोड़ रुपये बटोर लिए है.

Advertisement

शुक्रवार को डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म ने 7 करोड़ के कलेक्शन के साथ अच्छी ओपनिंग की थी. शनिवार को फिल्म की कमाई में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. इस फिल्म ने शनिवार को 8.75 करोड़ रुपये कमाए. मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके बदलापुर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी.

दो दिन में बढ़ि‍या कमाई के बाद रविवार को वरुण धवन और श्रीराम राघवन को बॉक्स ऑफिस से निराशा हाथ लग सकती है. भारत-दक्षिण अफ्रीका का वर्ल्ड कप मैच होने के चलते रविवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट होने की उम्मीद जताई जा रही है. बदलापुर को फिल्म समीक्षकों ने भी काफी सराहा है.

Advertisement
Advertisement