scorecardresearch
 

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने किया 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

बड़े पर्दे पर वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी तीन साल बाद लौटी है. फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

Advertisement
X
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'
फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

Advertisement

फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने चार दिन में 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. उम्मीद की जा रही है कि इसी रफ्तार से फिल्म की कमाई चली तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 14.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा. तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और कलेक्शन 16.05 करोड़ रुपये रहा. एक वेबसाइट के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने लगभग 9 करोड़ का कलेक्शन किया और कलेक्शन 50 करोड़ पार हो गया.

Film Review:'बद्रीनाथ की दुल्हनिया'

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए फिल्म की तीन दिन की कमाई की जानकारी दी. शुक्रवार को फिल्म ने 12.25, शनिवार को 14.75 और रविवार को 16.05 करोड़ रुपये की कमाई की. ओवरऑल फिल्म ने पहले वीकेंड में 43.05 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

इस फिल्म के साथ वरुण और आलिया की जोड़ी बड़े पर्दे पर तीन साल बाद लौटी है. फिल्म बद्रीनाथ बंसल और वैदही त्रिवेदी की कहानी है. बद्री को वैदही से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. वैदही का किरदार एक महत्वाकांक्षी लड़की का है, जो जिंदगी में कुछ करना चाहती है.


बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने दूसरे दिन की बंपर कमाई

वैदही, बद्री जैसे दिशाहीन लड़के को अपना हमसफर नहीं बना सकती. वैदही सिंगापुर अपने एयर होस्टेस के सपने को पूरा करना चली जाती है. उसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि बद्री कैसे अपनी दुल्हनिया को पाता है.

Advertisement
Advertisement