scorecardresearch
 

'बद्री की दुल्हनिया' का नया सॉन्ग, 'हमसफर' बने वरुण-आलिया

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नया गाना 'हमसफर' रिलीज हो गया है. आइए जानें, कैसा है ये सॉन्ग...

Advertisement
X
वरुण धवन और आलिया भट्ट
वरुण धवन और आलिया भट्ट

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नया गाना 'हमसफर' रिलीज हो गया है. इससे पहले भी इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं.

Advertisement

वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस गाने का लिंक शेयर किया है. गाने को अखि‍ल सचदेवा और मनशील गुजराल ने गाया है. गाने का म्यूजिक भी अखि‍ल सचदेवा ने ही दिया है.

बता दें कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' वरुण-अालिया की पहले आई फिल्म 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' का सीक्वल है. 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश है.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज

फिल्म में इस साल 10 मार्च को रिलीज हो रही है. इससे पहले दो फरवरी को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया था.

वरुण और आलिया की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक इस ट्रेलर के डेढ़ करोड़ बार देखा जा चुका है. उम्मीद है कि फिल्म इस क्रेज को कैश कर पाएगी औ वरुण-आलिया की जोड़ी के लिए एक बड़ी हिट साबित होगी.

Advertisement

First Look: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' फिल्म से आलिया भट्ट और वरुण धवन की वापसी

Advertisement
Advertisement