scorecardresearch
 

बद्रीनाथ... के रोके ना रुके नैना को सुनने से खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नया गाना 'रोके ना रुके नैना' आज रिलीज हो गया है. अरिजीत सिंह की आवाज में यह गाना बेहद खूबसूरत है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

Advertisement

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का चौथा गाना 'रोके ना रुके नैना' आज रिलीज हो गया है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. यह एक सैड सॉन्ग है. गाने को कुमार ने लिखा है.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया का 'तम्मा तम्मा अगेन' हुआ रिलीज

करण जौहर ने ट्वीट कर इस गाने को रिलीज किया.

इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक, पार्टी सॉन्ग 'तम्मा तम्मा' और 'इश्क सरेंडर' और एक रोमांटिक सॉन्ग 'हमसफर' रिलीज हुआ है. फिल्म के सारे ही गाने अच्छे हैं. फिल्म में म्यूजिक अमाल मलिक ने दिया है.

'बद्री की दुल्हनिया' का नया सॉन्ग, 'हमसफर' बने वरुण-आलिया

बता दें कि यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.

आप भी देखें यह गाना:

Advertisement
Advertisement