scorecardresearch
 

बद्रीनाथ की दुल्हनिया का 'तम्मा तम्मा अगेन' हुआ रिलीज

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का दूसरा गाना 'तम्मा तम्मा अगेन' आज रिलीज हो गया है. गाने में आलिया और वरुण साथ हैं.

Advertisement
X
आलिया-वरुण.
आलिया-वरुण.

Advertisement

आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का दूसरा गाना 'तम्मा तम्मा अगेन' रिलीज हो गया है. गाने में आलिया और वरुण साथ हैं. इस मौके पर आयोजित एक इवेंट में भी दोनों ने शिरकत किया.

दरअसल यह गाना 1989 की फिल्म 'थानेदार' का है. यह गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इसी का रिमेक 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में फिल्माया गया है. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी.

'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला गाना: देखें वरुण-आलिया का होली वाला डांस

इससे पहले आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के साथ एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वरुण धवन भी थे. वीडियो में माधुरी दर्शकों को बता रहीं थी कि 'तम्मा तम्मा...' के स्टेप्स कैसे किए जाए.

 

Two days to go for #TammaTammaAgain :) Thank you for being soo fabulous @madhuridixitnene ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ @varundvn #badrinathkidulhania

A video posted by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

Advertisement

 इसके पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था. गाने को 1 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले.

Advertisement
Advertisement