वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी को लोग कितना पसंद करते हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनकी अगली फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ ही देर में वायरल हो गया.
'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का ट्रेलर लॉन्च, देखें वरुण-आलिया का मस्त अंदाज
यही नहीं, 12 घंटे के भीतर इस ट्रेलर को 50 लाख लोगों ने देखा है. इसे वरुण धवन ने ट्वीट भी किया है
#BadrinathKiDulhania trailer crosses 5million views in less then 12 hrs thank you for ❤️ https://t.co/8U8BCC552n pic.twitter.com/cvRMAe2ltN
— VarunBadrinathdhawan (@Varun_dvn) February 2, 2017
गौरतलब है कि लोग इन दोनों की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये कहानी बद्रीनाथ (वरुण धवन) और वैदेही ( आलिया भट्ट) के बीच प्यार पर आधारित है. फिल्म का बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश का है.