आलिया भट्ट और वरुण धवन अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' पहले दिन अच्छी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही और देश भर में 12 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. निर्माताओं ने यह जानकारी दी है.
निमार्ताओं की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई और पहले दिन इसने कुल 12.25 करोड़ रुपये की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने पहले दिन अच्छी कमाई की और सप्ताहांत में और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन की संभावना है क्योंकि लोगों ने फिल्म देखने के बाद इसकी तारीफ की है. शुक्रवार को कुल 12.25 करोड़ रुपये की कमाई.'
#BadrinathKiDulhania has an IMPRESSIVE Day 1... Biz likely to multiply over weekend... Strong word of mouth... Fri ₹ 12.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2017
एक अन्य ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा ने ट्वीट किया, 'बद्री और उसकी दुल्हनिया ने दिल जीत लिया. करण जौहर और शशांक खेतान की बद्रीनाथ की दुल्हनियां ने पक्का निशाना लगाया है.'
My rough estimates #BadrinathKiDulhania Day 1 12-13 around crore; day 2 16-17 cr.; day 3 20 cr. Weekend 48-50 cr. 1st week around 80 crore!
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 10, 2017
नहाटा ने अनुमान लगाया है कि शुरुआती सप्ताहांत पर यह फिल्म 50 करोड़ रुपये तक की कमाई करेगी. नहाटा ने कहा, 'मेरा मोटा अनुमान है कि 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' पहले दिन 12-13 करोड़, दूसरे दिन 16-17 करोड़, तीसरे दिन 20 करोड़ और सप्ताहांत में 48-50 करोड़ की कमाई करेगी और पहले हफ्ते में कुल मिलाकर 80 करोड़ की कमाई करेगी.'