रैपर बादशाह इन दिनों फिर से चर्चा में हैं लेकिन किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि घर में नया सदस्य लाने के लिए. दरअसल, उन्होंने Rolls Royce Wraith कार खरीदी है जिसे उन्होंने अपने घर का नया फैमिली मेंबर बता रहे हैं. इस कार की कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. बादशाह ने इस कार की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में कार के साथ उनकी घर के लोग नजर आ रहे हैं.
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ''यह बहुत ही लंबी जर्नी थी. फैमिली में तुम्हारा स्वागत है.'' रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की कीमत 6.46 करोड़ रुपये है. बादशाह के इस पोस्ट पर गली बॉय रणवीर सिंह ने कमेंट में क्राउन का इमोजी भेजा तो उन्होंने कहा, अपना टाइम आ गया.
बता दें रैपर बादशाह के सॉन्ग को युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट सॉन्ग दिए हैं जिसमें सैटरडे सैटरडे, डीजे वाले बाबू और अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे गाने शामिल हैं. बादशाह की बड़ी फैन फॉलोइंग है. नई कार लेने पर उनके फैन्स ने उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं भेजी.
View this post on Instagram
Its been a long journey. Welcome to the family :) @rollsroycecars @rollsroyceindia @rollsroycewraith
View this post on Instagram
बताते चले कि संजय दत्त ने भी हाल ही में लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर खरीदी है. उन्होंने एसयूवी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की थी. इसके फीचर्स की बात करें तो ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.5 सेकेंड्स में हासिल कर सकती है. इसके अलावा इस गाड़ी की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है. बता दें कि इस गाड़ी के इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार संजय की नई कार की कीमत 2.11 करोड़ रुपये है.
गौरतलब है कि Rolls Royce Wraith लग्जरी कार की श्रेणी में आती है. हाल ही में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन मर्सिडीज बेंज V-Class में स्पॉट में हुए थे. यह भारत में लॉन्च हुई सबसे महंगी एमपीवी कारों में शुमार है. इसकी कीमत 68 लाख रुपये बताई जा रही है.