हॉरर कॉमेडी फिल्म "स्त्री" ट्रेलर के बाद से ही चर्चित है. अब फिल्म का नया गाना 'आओ कभी हवेली पे' रिलीज हो गया है. यूट्यूब पर इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. वैसे ट्रेलर में हॉरर कॉमेडी की झलक दिखाने के बाद निर्माताओं ने गाने के शानदार वीडियो और फनी लिरिक्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी है.
गाने के रैपर बादशाह, निकिता गांधी और सचिन ने गाया है. बता दें कि 'आओ कभी हवेली पे' एक्टर अमरीश पुरी की फिल्म का एक मशहूर डायलॉग है. ये पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हुआ है. अब स्त्री के एक गाने में 'आओ कभी हवेली पे' को लेकर की क्रिएटिविटी मजेदार है. गाने में कंकाल के सितार बजाने से लेकर अनुष्का-कोहली का जिक्र दर्शकों को बांधे रखता है. जितना ये गाना देखने में एंटरटेनिंग है उतना ही सुनने में भी मजेदार है.
गाने में भूतिया माहौल राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' की थीम के साथ बिल्कुल सटीक है. वीडियो में कृति सैनन को खूबसूरत भूतनी दिखाया गया है जो डेटिंग के लिए एप में बादशाह और राजकुमार राव की जगह फंकी कंकाल को चुनती हैं. इसके बाद कंकाल के साथ डेटिंग से लेकर 'बन जाऊं अनुस्का और तू कोहली' जैसे बोल खिलखिलाने के लिए मजबूर कर ही देते हैं.
गाना 3.06 मिनट का है. कृति सैनन के एनर्जेटिक डांस मूव्स असरदार कहे जा सकते हैं. ये शायद कृति सैनन की अब तक कि बेस्ट डांस परफॉर्मेंस भी हो. कृति के साथ गाने में राजकुमार और बादशाह को भी थिरकते देख सकते हैं. इस गाने को रिलीज के कुछ ही घंटों के अंदर 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.