scorecardresearch
 

अमिताभ नहीं दिलीप कुमार के लिए थी फिल्म 'बागबान'...

2003 की अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की बेहतरीन फिल्मों में से एक 'बागबान' की पटकथा लेखिका ने कहा कि फिल्म अमिताभ के लिए नहीं लिखी गई थी.

Advertisement
X
फिल्म बागबान में अमिताभ और हेमा
फिल्म बागबान में अमिताभ और हेमा

Advertisement

2003 में आई फिल्म 'बागबान' में अमिताभ और हेमा की जोड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं फिल्म की पटकथा भी काफी दिलचस्प थी. लेकिन 20 साल पुरानी इस फिल्म की लेखिका डॉ अचला नागर का कहना है कि ये फिल्म दिलीप कुमार के लिए लिखी गई थी जिसे बाद में अमिताभ ने निभाया था और फिल्म हिट हुई थी.

अमिताभ ने कहा, मैं भला-चंगा हूं

दिलीप कुमार ने काम करने से मना कर दिया था क्योंकि अपनी उम्र की कोई अभिनेत्री नहीं मिल पाई थी. उस समय न तो नरगिस रहीं और न ही मीनाकुमारी. राखी भी काम नहीं करतीं तो ऐसे में और किसी के साथ जोड़ी ना बना पाते दिलीप कुमार इसलिए फिल्म छोड़ दी थी.

अमिताभ बच्चन के पास है Galaxy Note 7, सैमंसग से पूछा 100% चार्ज कब होगा

Advertisement

'बागबान' की कथा-पटकथा एवं संवाद डॉ. अचला नागर ने ही लिखे थे. इस फिल्म में युवा पीढ़ी की बुजुर्गों की उपेक्षा किए जाने की समस्या को उकेरा गया था.

Advertisement
Advertisement