scorecardresearch
 

टाइगर श्रॉफ की अंडरवाटर फोटो वायरल, फ्लॉन्ट करते दिखे एब्स

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 बहुत जल्द रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले टाइगर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. फैंस टाइगर की काफी तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ

Advertisement

एक्टर टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 3 के प्रोमोशन में बिजी चल रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता देखते ही बन रही है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को दर्शकों का खासा प्यार मिलता दिखाई दे रहा है. अब टाइगर इस फिल्म के लिए जी जान से प्रमोशन तो कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा उनकी और भी कई ऐसी तस्वीरें हैं जो इस समय सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

टाइगर श्रॉफ फिटनेस फ्रीक हैं और उनकी बॉडी कितनी लाजवाब है ये किसी से छिपा नहीं है. अब टाइगर की एक ऐसी ही तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में टाइगर अंडरवाटर अपनी जबरदस्त एब्स दिखा रहे हैं. तस्वीर में टाइगर किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे और फैंस भी उनका ये अंदाज पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tiger 😱😱 💚💙 Reposted from @swainvikram Aquaman and black manta in atlantis! 😄#baaghi3 promotions - #regrann @tigerjackieshroff @swainvikram @teamtigershroff @ayeshashroff @apnabhidu @kishushroff #tigershroff #tigerjackieshroff #fanoftigershroff #temtigershroff #love #tiger #motivation #inspiration #heropanti #kritisanon #heropanti2 #war #Baaghi3 #baaghi #baaghi2 #bollywoodmovies #dishapatani #shraddhakapoor #aliabhatt #bollywood #bollywoodmovies #salmankhan #instagood #likeforlikes #likeforfollow #like4follow #like4like #l4l #l4f

A post shared by Anita 🐯 💙 (@shroff.fangirl) on

टाइगर श्रॉफ की अंडरवाटर फोटो वायरल

वैसे टाइगर श्रॉफ के हैरतअंगेज स्टंट और उनकी फिटनेस तो सभी को हैरान करती ही है, लेकिन इस समय एक वीडियो और है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो को देख पता चल रहा है कि बागी 3 को लेकर सभी कलाकारों ने कितनी मेहनत की है. वायरल वीडियो को रितेश देशमुख ने शेयर किया है. वीडियो में एक तरफ रितेश लघु लुहान नजर आ रहे हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर भी काफी थकी दिख रही हैं. वही वीडियो में टाइगर श्रॉफ अपनी एब्स दिखा सभी को एंटरटेन कर रहे हैं.

View this post on Instagram

#bts #behindthescenes #baaghi3 @shraddhakapoor @tigerjackieshroff

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

6 मार्च को बागी 3 हो रही रिलीज

Advertisement

बागी 3 की बात करें, तो ये फिल्म 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं जिन्होंने बागी 2 भी डायरेक्ट की थी. बागी 3 के अलावा टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 भी आने वाली है. फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है.

ब्लैक बिकनी में इलियाना का बोल्ड अंदाज, वायरल हो रही स्टनिंग तस्वीरें

यूनिफॉर्म पहने क्लीन शेव में दिखे आमिर, लाल सिंह चड्ढा का है नया लुक!

Advertisement
Advertisement