ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली-2 को 28 अप्रैल, 2018 को एक साल पूरा हो गया. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म 2017 में इसी दिन रिलीज हुई थी. अब एक साल बाद एक और बड़ी फिल्म रिलीज हुई, जिसका नाम है एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर.
India's biggest blockbuster ever, National Award winner & a milestone in Indian cinema - today we celebrate the magnum opus, #Baahubali2! #1YearForTheIndianEpicBaahubali2@karanjohar @apoorvamehta18 #Prabhas @RanaDaggubati @ssrajamouli @Shobu_ @BaahubaliMovie pic.twitter.com/34Xh0gN7s8
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 28, 2018
अब बाहुबली2 की रिलीज को लेकर धर्मा प्रोडक्शन ने एक ट्वीट किया है. बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन ने बाहुबली के हिन्दी रीमेक के राइट्स खरीदे हैं. प्रोडक्शन ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, नेशनल अवॉर्ड विनिंग और एक माइलस्टोन बाहुबली 2 के एक साल पूरे होने पर हम इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.'
बता दें कि ठीक एक साल बाद 27 अप्रैल को हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स: इन्फीनिटी वॉर रिलीज हुई है, जो इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म ने पहले दिन 31.3 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसकी कुल कमाई 40.13 करोड़ है. फिल्म ने बागी 2 और पद्मावत सहित सभी फिल्मों को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
भारत में सलमान को पीछे छोड़ने के लिए 22 सुपरहीरो आए साथ
गुरुवार को हुए नाइट प्रिव्यू शोज से भी एवेंजर्स ने जमकर कमाई की. ये प्रिव्यू शो से चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने 3.9 करोड़ डॉलर यानी करीब 260 करोड़ रुपए कमाए.
Avengers Infinity War Review: सारे सुपरहीरोज आए एकसाथ, दमदार कहानी
इससे पहले आई मार्वल्स की फिल्म एवेंजर्स: एज ऑफ अल्टरॉन ने 2.76 करोड़ डॉलर प्रिव्यू शो से कमाए थे. 'एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर' ने रिलीज से पहले बड़ी कमाई की है. इसके 20 लाख टिकट रिलीज से पहले ही बिक गए थे.