कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था, इसका जवाब बहुत जल्द दर्शकों को मिलने जा रहा है. सोमवार को बाहुबली 2 के ट्रेलर का एक टीजर रिलीज किया गया. बाहुबली की इस झलक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था.
'बाहुबली : द कन्क्लूजन' के नाम से आ रहे दूसरे पार्ट का ऑफिशियल ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अभिनेता राणा दग्गुबाती भल्लादेव के रोल में नजर आएंगे.
राणा दग्गुबाती ने अपने ट्विटर एकाउंट से सोमवार को 12 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया. वीडियो में प्रभास की खून बहते एक झलक दिखाई गई है, जिन्होंने फिल्म में बाहुबली का किरदार निभाया है.
चार भाषाओं में ट्रेलर#baahubali2 #3DaystoBaahubaliTrailer #March16 https://t.co/ypATEXooOP
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) March 13, 2017
अप्रैल में रिलीज