मोस्ट अवेटिड फिल्म 'बाहुबली 2' के ट्रेलर को रिलीज हुए 24 घंटे हो चुके है. और इस दौरान पांच करोड़ से भी ज्यादा लोग फिल्म के ट्रेलर देख चुके हैं. यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला ट्रेलर बन गया है. फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को चार भाषाओं- हिन्दी, तमिल, तेलुगू व मलयालम में रिलीज किया गया हैं.
फिल्म का हिंदी ट्रेलर जारी करने वाले फिल्मकार करण जौहर ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें लिखा हुआ था कि " यह अब तक का सबसे बड़ा ट्रेलर है. इसे पांच करोड़ लोगों ने देखा है''
Truly the biggest trailer ever! 50 million views! #Baahubali2trailer #BB2Storm @ssrajamouli @Shobu_ @DharmaMovies @RanaDaggubati pic.twitter.com/tEZn5qDG42
— Karan Johar (@karanjohar) March 17, 2017
फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को अपनी रिलीज से कुछ घंटों पहले ही लीक हो गया था. इसके बावजूद इसे उन चारों भाषाओं में आधिकारिक तौर पर जारी किया गया. इसके कुछ देर बाद ही यह ऑनलाइन वायरल हो गया था.
'बाहुबली 2' का ट्रेलर रिलीज, नहीं मिला सबसे बड़े सवाल का जवाब!
एस.एस. राजामौली निर्देशित इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन अहम भूमिका में हैं. फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी.