साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वे साहो फिल्म में श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. बाहुबली सीरीज में अपने एक्शन से धमाल मचाने वाले एक्टर प्रभास अब बड़े प्रोजेक्ट साहो के जरिए दर्शकों के दिलों तक उतरने के लिए तैयार हैं. फिल्म सिर्फ हिंदी में ही 4,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी. इसके अलावा साउथ की भी तमाम भाषाओं में ये फिल्म रिलीज होने की तैयारी है. देखने वाली बात ये होगी कि इस फिल्म से प्रभास हिंदी दर्शकों को कितना इंप्रेस कर पाते हैं.
बाहुबली सीरीज से पहले ही जीत चुके हैं हिंदी दर्शकों का दिल
प्रभास ने साल 2015 में बाहुबली और साल 2017 में बाहुबली 2 जैसी बड़े बजट की एक्शन फिल्म में दमदार रोल प्ले किया. उनका अंदाज, एक्शन और रोमांस लोगों को पसंद आया और वे देश ही नहीं दुनियाभर में पॉपुलर हो गए. बाहुबली 2 ने तो कमाई के नए कीर्तिमान बनाए और 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
View this post on Instagram
2 सालों से नहीं की कोई फिल्म
बाहुबली के बाद से प्रभास ने खास किस्म की फैन फॉलोइंग बना ली है. मगर पिछले 2 साल से उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. ऐसे में ये दर्शक एक बार फिर से अपने पसंदीदा हीरो को फिल्म में काम करते देखने को लेकर उत्सुक हैं. फिल्म के लिए प्रभास ने खासी मेहनत की है. हिंदी में फ्लूएंट ना होने के बाद भी प्रभास ने भाषा पर काफी काम किया है और इस फिल्म के लिए उन्होंने खुद ही अपनी आवाज की डबिंग की है.
मिला है इन कलाकारों का साथ
फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. वे फिल्म में एक्टर संग रोमांस करती नजर आएंगी. दोनों की केमिस्ट्री को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए भी दर्शकों के बीच उत्सुकता है. फिल्म में श्रद्धा कपूर को शामिल करने के लिए डायरेक्टर ने उन्हें 7 करोड़ रुपए दिए हैं जो उनकी फीस से कहीं ज्यादा है. इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे नजर आएंगे.
कुल मिलाकर बड़े बजट की इस फिल्म की कहानी अगर दर्शकों को भाती है और फिल्म में प्रभास अपने कैरेक्टर के अनुरूप पूरी तरह से ढल पाने में सफल हो जाते हैं तो फिर निश्चित ही साहो, बाहुबली फेम एक्टर के लिए शानदार बॉलीवड आगाज साबित हो सकती है. फिल्म 29 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी.