'बाहुबली: द बिगनिंग' की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया था कि वह शादी करने जा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ में व्यस्त हैं और जब वह शादी करने का फैसला करेंगी तो पूरी दुनिया को पहले ही पता चल जाएगा.
तमन्ना ने कहा, 'यह गलत खबर है. मैं शादी नहीं कर रही हूं. ऐसा दिन जब मेरी जिंदगी में कभी आएगा तो पुरी दुनिया को पहले ही पता चल जाएगा. मैं फिलहाल प्रभुदेवा और कुछ दक्षिण की फिल्मों के साथ व्यस्त हूं.'
तमन्ना की शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें थीं कि वह कंप्यूटर इंजीनियर से शादी कर रही हैं और खबर यह भी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह देंगी.
एक्ट्रेस ने हालिया रिलीज हुई अपनी नई फिल्म के लिए अवॉर्ड अर्जित किया है, जिसमें अक्किनेनी नागार्जुन और कार्थी जैसे सितारे थे. कथित तौर पर वह रोहित शेट्टी की फिल्म में रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं.