scorecardresearch
 

बाहुबली की देवसेना बनीं भागमती, Trailer में दिखा हॉरर लुक

बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर चर्चा में आईं अनुष्का शेट्टी की अगली फिल्म भागमती का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें वे हॉरर लुक में दिख रही हैं.

Advertisement
X
भागमती में अनुष्का शेट्टी
भागमती में अनुष्का शेट्टी

Advertisement

बाहुबली में देवसेना का किरदार निभाकर चर्चा में आईं अनुष्का शेट्टी की अगली फिल्म भागमती का ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इसमें वे हॉरर लुक में दिख रही हैं.

भागमती के रूप में अनुष्का डरावनी नजर आई हैं. शुरू में वे एक गांव में अधिकारी के तौर पर दिखी, धीरे धीरे वे राजनीति की शिकार होती दिखती हैं. उन्हें एक कमरे में कैद किया जाता है.

'बाहुबली 2' में बनी हैं प्रभास की पत्नी, रियल लाइफ में था अफेयर

बता दें कि टीजर में दिखाया गया है कि वीरान जंगल में स्थित एक हवेली में अंधेरे और सन्नाटे के बीच अनुष्का अपने हाथ पर हथियार से वार कर रही हैं. टीजर और ट्रेलर को देखकर यह समझना थोड़ा मुश्किल है कि भागमती एक थ्रिलर फिल्म है या हॉरर.

बाहुबली के लिए प्रभास ने ठुकराए शादी के 6000 प्रपोजल, रोज खाए 40 अंडे

Advertisement

अपनी फिल्म बाहुबली के बाद एक्ट्रेस पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. भागमती के निर्देशक जी. अशोक हैं. साथ ही, फिल्म में उन्नी मुकुंदन, आदी पिनिसेट्टी और मलयालम एक्टर जयराम नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म तमिल तेलुगु और मलयालम भाषायों में रिलीज होगी.

अनुष्का शेट्टी की फिल्म 26 जनवरी, 2018 को रिलीज होने वाली है. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर भारत की पहली स्पेस फिल्म टिक टिक टिक, पैडमैन से होगी.

Advertisement
Advertisement