scorecardresearch
 

42वें सैटर्न अवॉर्ड 'बाहुबली' पांच वर्गों के लिए नामित

एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने भारत की बड़े बजट की फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गों में नामित किया है.

Advertisement
X
फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग'
फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग'

Advertisement

एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने भारत की बड़े बजट की फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गों में नामित किया है. 'बाहुबली : द बिगनिंग' दो भागों वाली 'बाहुबली' श्रृंखला की पहली फिल्म थी. एस.एस. राजामौली निर्देशित फिल्म का निर्माण शोभु यरलगड्डा और प्रसाद देविनेनी ने अर्का मीडिया वर्क्‍स के बैनर तले किया था.

'बाहुबली : द बिगनिंग' को सर्वश्रेष्ठ फैंटेसी फिल्म, सर्वश्रेष्ठ फिल्म प्रोडक्शन डिजाइन (साबू सिरिल), सर्वश्रेष्ठ फिल्म संगीत (एम.एम. किरवानी), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (तमन्ना भाटिया) और सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन (रमा राजामौली और प्रशांति टिपिरनेनी) के वर्गों में नामित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement