scorecardresearch
 

आमिर-सलमान को लगेगा झटका, सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी 'बाहुबली...'

16 मार्च को रिलीज हुए फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी.

Advertisement
X
bahubal: the conclusion trailer image
bahubal: the conclusion trailer image

बॉलीवुड में हर साल बहुत सी फिल्में रिलीज होती है लेकिन उनमें से कुछ ही फिल्में हिट हो पाती हैं. जो फिल्में हिट होती हैं उनमें ज्यादातर अभिनेता आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान या अक्षय कुमार जैसे सितारों की होती हैं. हर साल यही होता है लेकिन इस साल इन सितारों की फिल्में भी पीछे रह सकती हैं. माना जा रहा है कि फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' कमाई के मामले में सभी फिल्मों को पछाड़ देगी.

Advertisement

भारत में 1000 करोड़ तक हो सकती है फिल्म की कमाई

16 मार्च को रिलीज हुए फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के ट्रेलर को मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी. इस साल अप्रैल में रिलीज होने जा रही 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' से उम्मीद की जा रही है कि फिल्म 1000 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूएगी. फिल्‍म ने 500 करोड़ तो रिलीज से पहले ही कमा लिए थे दरअसल ये कमाई डिस्ट्रिब्‍यूशन और थियेटर राइट्स को बेचकर की है.

5 साल से बिजी थे प्रभास, बाहुबली-2 रिलीज होने के बाद करेंगे शादी

फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद महज एक दिन में ही ट्रेलर को अब तक लगभग 1.2 करोड़ (1,18,48,441) लोग देख चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को मिले इस जबर्दस्त रिस्पॉन्स से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को लेकर लोगों में कितनी उत्सुकता है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट का क्या है कहना ट्रेड एनालिस्ट का तो यह तक मानना है कि यह फिल्म केवल हिंदी में ही 200 करोड़ रुपये कमा लेगी और दूसरी भाषाओं की कमाई को मिलाकर भारत में फिल्म की कमाई का आंकड़ा 500 करोड़ तक पहुंचेगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले महीने रिलीज होने जा रही यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितना खरी उतरती है और कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.

24 घंटे से कम वक्त में बाहुबली 2 के ट्रेलर को मिले 2 करोड़ 30 लाख व्यूज

 

इस साल चला है इन फिल्मों का जादू

बता दें कि इस साल शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' के एक साथ रिलीज होने की वजह से दोनों की कमाई प्रभावित हुई थी. उसके बाद रिलीज हुई अक्षय कुमार कि फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने और कमाई करने दोनों के कामयाब रही. वहीं आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' लगातार अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement